scriptहाई अलर्टः इंडिगो एयरलाइंस के विमान में बम की अफवाह | Rumor of the bomb in Indigo Airlines plane | Patrika News
रांची

हाई अलर्टः इंडिगो एयरलाइंस के विमान में बम की अफवाह

रांची हवाई अड्डे पर उस वक्त हंगामा मच गया जब इंडिगो एयरलाइंस की बेंगलुरु-रांची विमान में बम होने की खबर सामने आई…

रांचीOct 18, 2016 / 09:19 pm

श्रीबाबू गुप्ता

international airport jewar

international airport jewar

रांची। सोमवार की दोपहर रांची हवाई अड्डे पर उस वक्त हंगामा मच गया जब इंडिगो एयरलाइंस की बेंगलुरु-रांची विमान में बम होने की खबर सामने आई। मगर यह खबर मात्र एक अफवाह ही निकली। बम निरोधक दस्ते ने शाम 4:00 बजे तक विमान की जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। शाम 4:30 बजे विमान ने रांची से बेंगलुरू के लिए उड़ान भरी।

जानकारी के अनुसार बम की सूचना विमान से उतर रहे हजारीबाग निवासी युवक गौरव सिन्हा ने दी थी। गौरव से जब पुलिस पूछताछ करने लगी तो वह बेहोश हो जा रहा था। परिजन भी देर शाम एयरपोर्ट पहुंचे। पिता मृणाल दास ने पुलिस से कहा कि उनका पुत्र दो-तीन दिनों से सोया नहीं है। डोरंडा थाने की पुलिस ने गौरव की मानसिक स्थिति की जांच के लिए रिनपास भेज दी है। उसके पिता चतरा के एक बैंक में कार्यरत है।

Hindi News/ Ranchi / हाई अलर्टः इंडिगो एयरलाइंस के विमान में बम की अफवाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो