script628 prisoners present in Circle Jail despite the capacity of 380 | #कोरोना - सर्किल जेल में 380 की क्षमता के बावजूद 628 बंदी मौजूद | Patrika News

#कोरोना - सर्किल जेल में 380 की क्षमता के बावजूद 628 बंदी मौजूद

locationरतलामPublished: Jan 14, 2022 11:24:38 am

Submitted by:

kamal jadhav

कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कम से कम लोग एकत्रित हो लेकिन जेल में बंदियों की संख्या क्षमता से काफी ज्यादा

#कोरोना - सर्किल जेल में 380 की क्षमता के बावजूद 628 बंदी मौजूद
#कोरोना - सर्किल जेल में 380 की क्षमता के बावजूद 628 बंदी मौजूद
रतलाम।
कोरोना के दौर में हर जगह कम से कम लोगों को एकत्रित होने की गाइड लाइन सरकार ने जारी लेकिन सर्किल जेल में ही कोरोना का खतरा बढ़ गया है। जेल की क्षमता 380 बंदियों को रखने की है लेकिन इस समय यहां 628 बंदी मौजूद है। दीगर बात यह है कि 11 तारीख को मंदसौर के एक एनडीपीएस एक्ट के बंदी को यहां लाकर रखा गया था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने से गुरुवार को उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.