#कोरोना - सर्किल जेल में 380 की क्षमता के बावजूद 628 बंदी मौजूद
रतलामPublished: Jan 14, 2022 11:24:38 am
कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कम से कम लोग एकत्रित हो लेकिन जेल में बंदियों की संख्या क्षमता से काफी ज्यादा


#कोरोना - सर्किल जेल में 380 की क्षमता के बावजूद 628 बंदी मौजूद
रतलाम।
कोरोना के दौर में हर जगह कम से कम लोगों को एकत्रित होने की गाइड लाइन सरकार ने जारी लेकिन सर्किल जेल में ही कोरोना का खतरा बढ़ गया है। जेल की क्षमता 380 बंदियों को रखने की है लेकिन इस समय यहां 628 बंदी मौजूद है। दीगर बात यह है कि 11 तारीख को मंदसौर के एक एनडीपीएस एक्ट के बंदी को यहां लाकर रखा गया था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने से गुरुवार को उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है।