scriptपंचायत चुनाव के लिए प्रभारी और नोडल अधिकारी नियुक्त | Appointed in-charge and nodal officer for Panchayat elections | Patrika News
रतलाम

पंचायत चुनाव के लिए प्रभारी और नोडल अधिकारी नियुक्त

– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

रतलामDec 08, 2021 / 11:41 am

Sourabh Pathak

पंचायत चुनाव के लिए प्रभारी और नोडल अधिकारी नियुक्त

पंचायत चुनाव के लिए प्रभारी और नोडल अधिकारी नियुक्त

रतलाम। जिले में पंचायत चुनाव के कामकाज को लेकर प्रभारी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। इनकी नियुक्ति कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने की। इनके सहयोग के लिए भी अधिकारी, कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं, जिनके माध्यम से पूरी चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार आदर्श आचरण संहिता एवं कानून व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य नोडल अधिकारी रहेंगे। उनके सहयोगी अधिकारियों में जिले के सभी एसडीएम, निगमायुक्त, सभी तहसीलदार आदि सम्मिलित रहेंगे। मतदान, मतगणना एवं अन्य दलों को प्रशिक्षित करने के लिए डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले प्रभारी अधिकारी नियुक्त की गई हैं। उनके सहयोग के लिए प्राध्यापक डॉ. लक्ष्मण परवाल, रियाज अहमद मंसूरी, डॉ. अभय पाठक तथा एल.एस. चोगड़ रहेंगे।
एेसा रहेगा मेन पावर मैनेजमेंट
मेन पावर मैनेजमेंट का काम जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े को सौंपा गया है। उनके सहयोगियों में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान, ई गवर्नेंस प्रबंधक नरेंद्र सोलंकी, एनआईसी के पुरुषोत्तम सोमानी आदि है। इसी प्रकार निर्वाचन व्यय लेखा के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज के लेखा अधिकारी तरुण त्रिपाठी, ईवीएम मैनेजमेंट के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनुरागसिंह, मतदान मतगणना जोनल आदि के मानदेय के लिए जिला पेंशन अधिकारी मोहनलाल लखनवी को जिम्मेदारी सौंपी है।
इन पर है परिवहन की जिम्मेदारी
बैलट पेपर, डमी बैलेट, स्ट्रांग रूम व्यवस्था के लिए जिला कोषालय अधिकारी रमेश मौर्य, शिक्षकों से संबंधित कार्य के लिए सहायक आयुक्त आबकारी नीरजा श्रीवास्तव, मैटेरियल मैनेजमेंट के लिए जिला परियोजना समन्वयक एम.एल. सासरी, कंप्यूटराइजेशन के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नरेंद्रसिंह चौहान, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम अभिषेक गहलोत, जिला परिवहन अधिकारी दीपक माझी, शिकायतों के निराकरण के लिए परियोजना अधिकारी शहरी विकास अरुण पाठक रहेंगे।
ईमेल, सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट
ईवीएम यूआरएल ईमेल सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट के लिए ई गवर्नेंस मैनेजर नरेंद्रसिंह सोलंकी, कंट्रोल रूम के लिए वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रवीण साहू, सेल्स प्लान के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विनीता लोढा, कम्युनिकेशन प्लान के लिए जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी बी.के. पाटीदार, रूट चार्ट तैयार करने के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख रमेशचंद्र सिसोदिया, विद्युत व्यवस्था के लिए अधीक्षण यंत्री सुरेशचंद्र वर्मा, वोटर टर्नआउट रिपोर्ट एवं टेबुलेशन कार्य के लिए जिला योजना अधिकारी बालकृष्ण पाटीदार एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नरेंद्रसिंह चौहान रहेंगे।
भोजन और स्वास्थ्य का दायत्वि इन पर
पीओएल भोजन व्यवस्था के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी, सामग्री वितरण, वापसी, मतगणना स्थल व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले, प्रवेश पत्र जारी करने के लिए जिला पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू, प्रचार प्रसार के लिए जुलूस, सभा, वाहन, माइक आदि अनुमति के लिए सभी संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर, मतदाता सूची तैयार के लिए एडिश्नल सीईओ विनीता लोढा, डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट एक्शन प्लान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, मतदान दलों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर ऑफिसर को मेडिकल किट उपलब्ध कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Home / Ratlam / पंचायत चुनाव के लिए प्रभारी और नोडल अधिकारी नियुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो