scriptastro tips ये एक रत्न करता है चार ग्रह के दोष दूर, LOVE में देता है पूरी सफलता, बस करना होगा ये काम | astrology easy tips in hindi for love | Patrika News
रतलाम

astro tips ये एक रत्न करता है चार ग्रह के दोष दूर, LOVE में देता है पूरी सफलता, बस करना होगा ये काम

astro tips ये एक रत्न करता है चार ग्रह के दोष दूर, LOVE में देता है पूरी सफलता, बस करना होगा ये काम

रतलामMar 22, 2019 / 07:36 pm

Ashish Pathak

astrology easy tips in hindi for love

astrology easy tips in hindi for love

रतलाम। हर व्यक्ति की जन्म कुंडली में अनेक प्रकार के दोष होते है। ज्योतिष के अनुसार कुंडली देखकर ही ये बताया जा सकता है कि जीवन में कितनी व किस प्रकार की समस्या आएगी या सुख मिलेगा। जब परेशानी के बारे में बताया जाता है तो उसका समाधान भी काफी आसान होता है। वो लोग जिनको प्रेम के मामलों में सफलता नहीं मिलती, मंगल का दोष कुंडली में है या फिर राहु-केतु की समस्या बनी हुई है, उनके लिए भारतीय ज्योतिष में एक विशेष रत्न के बारे में बताया गया है। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी व पूर्व राज परिवार के सलाहकार अभिषेक जोशी ने नक्षत्रलोक में कही। वे भक्तों को ग्रहों के उपाय रत्न से किस तरह किए जाए इस बारे में बता रहे थे।
astrology easy tips in hindi for love
ज्योतिषी जोशी ने बताया कि पे्रम के मामलों में तनाव होने या पति-पत्नी के बीस संबंध खराब होने पर भारतीय ज्योतिष में बेहतर उपाय फिरोजा रत्न को पहनने के बारे में सलाह दी गई है। ये रत्न आसमानी या हल्का नीला रंग का होता है। इसके अलावा वैसे तो ये कई रंग का होता है, लेकिन सबसे बेहतर फिरोजा आसमानी रंग का माना गया है।
astrology easy tips in hindi for love
मंगल गुरु का करता उपाय
अगर जन्म कुंडली में मंगल गुरु परेशान किए हुए हो, विवाह में बाधा मंगल गुरु ग्रह की वजह से आ रही हो, तो पुरुष उल्टे हाथ में व महिला या स्त्री सीधे हाथ में इस रत्न को पहने तो लाभ होता है। विवाह से जुड़ी समस्या का समाधान तो होता ही है इसके अलावा जीवन साथी से संबंध हमेशा बेहतर रहते है। इतना ही नहीं, अगर कभी जॉब के लिए जा रहे हो तो भी इस रत्न के उपयोग से बड़ा लाभ होता है।
astrology easy tips in hindi for love
रामबाण काम भी करता है ये रत्न

फिरोजा को पहनने से व्यक्ति की बुरी नजऱ से भी हमेशा रक्षा होती है। माना जाता है कि जिन लोगों का जन्म हिंदी माह पौष महीने में हुआ होता है उन लोगों के लिए यह रत्न बहुत शुभ होता है। वहीं जिनका जन्म दिसंबर में हुआ हो, उन्हें ये रत्न ज़रूर पहनना चाहिए। कहते हैं कि अगर उनकी कुंडली में मंगल, गुरु, राहु, केतु का किसी भी प्रकार का कुंडली दोष हो तो इस रत्न को धारण करने से दोष मुक्तइस एक रत्न के उपयोग से हुआ जा सकता है।
astrology easy tips in hindi for love
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो