scriptविश्‍व एडस दिवस पर निकली जागरूकता रैली | Awareness rally out on World AIDS Day | Patrika News

विश्‍व एडस दिवस पर निकली जागरूकता रैली

locationरतलामPublished: Dec 01, 2019 10:29:55 pm

Submitted by:

Sourabh Pathak

– जिला अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवानाअपनी एचआईवी स्थिति को जानें

World Aids Day / सामान्य जीवन जी रहे सूरत में एचआइवीग्रस्त 88 फीसदी लोग

File Image

रतलाम। विश्‍व एडस दिवस पर रविवार को जनजागरूकता रैली आयोजित की गई। इस रैली का आयोजन जिला अस्पताल से किया गया। रैली रोटरी गार्डन दो बत्‍ती चौराहे से होते हुए न्‍यू रोड लोकेंद्र टॉकीज चौराहा होकर फिर से जिला अस्पताल पर आकर समाप्‍त हुई। रैली के बाद दो बत्ती स्थित रोटरी चौराहे पर मानव श्रंखला बनाकर रिबिन का रूप दिया गया।रैली में अशोक अग्रवाल ने एडस के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश दिया।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति को अपनी एचआईवी की जांच अवश्‍य कराना चाहिए। नोडल अधिकारी डॉ. योगेश नीखरा ने बताया कि एडस के चार प्रमुख कारण असुरक्षित यौन संपर्क, संक्रमित सुई के प्रयोग से, संक्रमित रक्‍त चढ़वाने से और संक्रमित माता से गर्भस्‍थ शिशु को होता है। इससे बचाव के लिए संयम बरतने, कंडोम का प्रयोग करने हमेशा नई नीडिल सीरींज का प्रयोग करना, रक्‍त की पूरी जांच के बाद ही रक्‍त चढ़वाने जैसी सावधानियां रखनी चाहिए।
परामर्श व जांच की दी जानकारी

एचआईवी एडस की निशुल्‍क जांच व परामर्श की सुविधा जिला चिकित्‍सालय रतलाम सहित शासकीय अस्‍पतालों के आईसीटीसी केंद्रों पर उपलब्‍ध है। एडस का उपचार एआरटी द्वारा किया जाता है, पाजिटिव रोगियो की पहचान गोपनीय रखी जाती है और एडस का निशुल्‍क उपचार किया जाता है। रैली में आशीष चौरसिया, सरला कुरील, लोकेश वैष्‍णव, जयसिंह सिसोदिया, मनीष शर्मा सहित कई लोग शामिल रहे। रैली का शुभारंभ डिप्‍टी कलेक्‍टर व प्रभारी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग शिराली जैन व सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर के साथ आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर, लायंस क्‍लब के गोपाल जोशी, स्‍नेह सचदेव, विधिक सेवा प्राधिकरण के दुर्गाशंकर, समाज सेवी गोविंद काकानी, महेंद्र गादिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो