रतलाम

#Ratlam 51,000 हनुमान चालीसा पाठ: बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र शास्त्री को रतलाम आने का दिया आमंत्रण

रतलाम। 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ के लिए श्रीमंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल सेवावीर परिवार के सदस्य अनूठे आयोजन का आमंत्रण देने के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे। पं. धीरेंद्र शास्त्री से मिलकर कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।23 अप्रेल को श्रीराम भक्त श्रीहनुमान के जन्मोत्सव पर शहर के पोलोग्राउण्ड स्थित नेहरू स्टेडियम में 51 हजार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होने जा रहा है।

रतलामApr 13, 2024 / 12:46 pm

Gourishankar Jodha

ratlam news

श्रीमंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल सेवावीर परिवार के सदस्यों के साथ ही पं. शास्त्री ने समस्त शहरवासियों से आव्हान करते हुए कहा कि सीताराम भगवान की जय हो…बागेेश्वर बालाजी की जय हो…मंगलनाथ महाकाल की जय हो…महावीर श्रीवीर बजरंगबली के पावन जन्मोत्सव पर श्रीमंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल की ओर से पोलोग्राउंड नेहरू स्टेडियम रतलाम में 23 अप्रेल को श्रीहनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 7.30 बजे से प्रात: 10 बजे तक सामूहिक 51 हजार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
क्या कहा पं. धीरेंद्र शास्त्री ने


सभी बच्चों ने आकर हमें अवगत कराया, हमें बहुत प्रसन्नता है, आप सभी जय बागेश्वर धाम कहकर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ पूर्ण करें, ताकि पूरी दुनिया को पता चले की हनुमान जी के कितने भक्त है। इस दौरान बागेश्वर धाम पहुंचे मंडल सदस्यों में पंकज भाटी, राधेश्याम कुमावत, हेमराज कुमावत, विनोद आचार्य, कामेश्वर ललावत, कैलाश जाट, धर्मेंद्र जाट, मंगल सिंह आदि सदस्य शामिल रहे।
फैक्ट फाइल


आयोजन-श्री हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ।
दिन-श्रीहनुमान जन्मोत्सव, 23 अप्रेल।
स्थान- पोलोग्राउंड नेहरू स्टेडियम।
समय- सुबह 7.30 से 10 बजे तक।

Hindi News / Ratlam / #Ratlam 51,000 हनुमान चालीसा पाठ: बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र शास्त्री को रतलाम आने का दिया आमंत्रण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.