scriptट्रेन में यात्रा से पहले सावधान, कई ट्रेन कर दी कैंसल | Be careful before traveling in train, many trains canceled | Patrika News

ट्रेन में यात्रा से पहले सावधान, कई ट्रेन कर दी कैंसल

locationरतलामPublished: Aug 03, 2021 09:00:46 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की यात्री ट्रेनें, पश्चिम मध्य रेलवे के पाराखेड़ा – मोहना स्टेशन के बीच भारी बारिश एवं जल जमाव के कारण प्रभावित हुई है। इससे रेलवे ने कई ट्रेन के मार्ग बदले है व इसके अलावा कुछ को निरस्त किया तो एक ट्रेन को मध्यरात्रि में चलाया।

trains canceled

trains canceled

रतलाम. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की यात्री ट्रेनें, पश्चिम मध्य रेलवे के पाराखेड़ा – मोहना स्टेशन के बीच भारी बारिश एवं जल जमाव के कारण प्रभावित हुई है। इससे रेलवे ने कई ट्रेन के मार्ग बदले है व इसके अलावा कुछ को निरस्त किया तो एक ट्रेन को मध्यरात्रि में चलाया। बता दे की प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर जारी है व आगामी 24 से 48 घंटो में और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन सब के बीच ग्वालियर के करीब ही ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है।
Eclipse of Corona: Only 14 special trains running, also full, regular trains canceled till August 12
IMAGE CREDIT: patrika
मक्सी – गुना – बीना-झांसी चलाई गई

ट्रेन नंबर 01104 बांद्रा टर्मिनस झांसी बांद्रा टर्मिनस से मंगलवार को वाया मक्सी – गुना – बीना-झांसी चलाई गई।
ट्रेन नंबर 09325 इंदौर अमृतसर इंदौर से मंगलवार को वाया मक्सी – गुना – बीना-झांसी चलाई गई।
ट्रेन नंबर 02125 रतलाम भिंड मंगलवार को वाया मक्सी – गुना – बीना-झांसी चलाई गई।
ट्रेन नंबर 04309 उज्जैन देहरादून उज्जैन से बुधवार को वाया मक्सी – गुना – बीना-झांसी चलेगी।
ट्रेन नंबर 09307 इंदौर चंडीगढ़ इंदौर से गुरुवार को चलने वाली वाया मक्सी-गुना-बीना-झांसी चलेगी।
ट्रेन नंबर 01104 बांद्रा टर्मिनस झांसी बांद्रा टर्मिनस से बुधवार को वाया मक्सी -गुना-बीना-झांसी चलेगी।
ट्रेन नंबर 04310 देहरादून उज्जैन देहरादून से बुधवार को चलने वाली वाया मक्सी-गुना-बीना-झांसी चलेगी।
इस ट्रेन को किया निरस्त


ट्रेन नंबर 01126 ग्वालियर रतलाम को मंगलवार को निरस्त की गई।
ट्रेन नंबर 02126 भिंड रतलाम बुधवार को भिंड से चलने वाली निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 01125 रतलाम ग्वालियर बुधवार को रतलाम से निरस्त रहेगी।
trains for udhna trains for mumbai trains for danapur train for chapra
IMAGE CREDIT: patrika
मध्यरात्रि चली ट्रेन


ट्रेन नंबर 02125 रतलाम भिंड रतलाम से मंगलवार को शाम 5.25 बचे चलने वालीगाड़ी को रि-शेड्यूल किया गया। रतलाम स्टेशन से इस ट्रेन को रात 1 बजे चलाया गया।
indian_railway.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो