scriptरतलाम. राज्य में तृतीय स्थान पाने वाले अस्पताल में मरीज का पैर चूहे ने कुतरा। | Cancer | Patrika News
रतलाम

रतलाम. राज्य में तृतीय स्थान पाने वाले अस्पताल में मरीज का पैर चूहे ने कुतरा।

रतलाम. दिनांक चार की रात जिला चिकित्सालय के आई सी यु में भर्ती मरीज सुरेश सिंह भाटी का पैर चूहे ने कुतर दिया, मरीज दो माह से कॉमा में हे उसके पिता राजेंद्र सिंह जब दिनांक पांच की सुबह उसके पैर पर चादर डालने लगे तब उन्होंने देखा, तत्काल मिडिया को सूचना दी। दिनांक सात को जब पत्रिका ने आई सी यु के वार्ड में कबाड़ पड़ा की खबर अखबार में छापी तब सुबह डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन तुरंत जिला चिकित्सालय पहुची और वार्ड को देखा देखते ही उसमे से कबाड़ खाली करने के निर्देश दिए, वहीँ चूहे को मारने की दवा डालने वाले कर्मचारी को बुलाया और चिकित्सालय के पूरे परिसर में दवाई डालने के निर्देश दिए।

रतलामAug 08, 2019 / 11:15 am

kamal jadhav

Cancer, critical illness, dangerous, healthcare, health, medical college, investigation, MP health

ये क्या – जांच शुरू हुई तो सामने आई गंभीर बीमारी

रतलाम. दिनांक चार की रात जिला चिकित्सालय के आई सी यु में भर्ती मरीज सुरेश सिंह भाटी का पैर चूहे ने कुतर दिया, मरीज दो माह से कॉमा में हे उसके पिता राजेंद्र सिंह जब दिनांक पांच की सुबह उसके पैर पर चादर डालने लगे तब उन्होंने देखा, तत्काल मिडिया को सूचना दी। दिनांक सात को जब पत्रिका ने आई सी यु के वार्ड में कबाड़ पड़ा की खबर अखबार में छापी तब सुबह डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन तुरंत जिला चिकित्सालय पहुची और वार्ड को देखा देखते ही उसमे से कबाड़ खाली करने के निर्देश दिए, वहीँ चूहे को मारने की दवा डालने वाले कर्मचारी को बुलाया और चिकित्सालय के पूरे परिसर में दवाई डालने के निर्देश दिए।
मेलिगनेंस कैंसर ट्यूमर खतरनाक
दो तरह के ट्यूमर हर व्यक्ति के शरीर में होते हैं। इनमेंं विनाइन और मेलिगनेंस ट्यूमर होते हैं। विनाइन ट्यूमर सामान्य होता है और इससे मनुष्य को ज्यादा खतरा नहीं होता है जबकि मेलिगनेंस ट्यूमर बहुत खरतनाक होता है। इसमें समय पर पता नहीं चले तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है और पता चलने पर व्यक्ति को ठीक भी किया जा सकता है। इनकी जांच केवल हिस्टोपैथालाजिकल जांच के बाद ही संभव हो पाता है। अब तक पैथालाजी विभाग को मिली बायोप्सी में मुंह और सर्विक्स के कैंसर की संख्या ज्यादा सामने आई है।
डॉ. अनिल मीणा, असोसिएट प्रोफेसर, पैथालाजी मेडिकल कॉलेज

Home / Ratlam / रतलाम. राज्य में तृतीय स्थान पाने वाले अस्पताल में मरीज का पैर चूहे ने कुतरा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो