scriptChaitra Navaratri 2019 LIVE VIDEO मध्यप्रदेश के इस शहर में निकली माता की 111 फीट लंबी चुनरी यात्रा | Chaitra Navaratri 2019 LIVE VIDEO MADHYA PRADESH NEWS | Patrika News
रतलाम

Chaitra Navaratri 2019 LIVE VIDEO मध्यप्रदेश के इस शहर में निकली माता की 111 फीट लंबी चुनरी यात्रा

रतलाम। Chaitra Navaratri 2019 चैत्र नवरात्र में जहां मां कालिका के दरबार में दर्शनार्थ भक्त उमड़़ रहे हैं, तो रात्रि में गरबारास का आयोजन हो रहा है। नवरात्र की सप्तमी की शाम 7 बजे राजमहल महलवाड़ा स्थित मां पद्मावती के मंदिर से गढख़ंखई राजापुरा माताजी तक पैदल चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा में बैंड, ढोल नगाड़ों, घोड़े, बग्गी एवं स्पेशल साउंड एवं लाइटिंग वाले वाहनों के साथ १११ फीट की चुनरी व 111 भगवा ध्वजों के साथ राजमहल से शुरू हुई। इस दौरान भक्त माता की जयकार करते हुए चल रहे थे। यात्रा का शहर में 100 से अधिक स्थान पर स्वागत हुआ।

रतलामApr 12, 2019 / 08:13 pm

Ashish Pathak

Chaitra Navaratri 2019 LIVE VIDEO MADHYA PRADESH NEWS

Chaitra Navaratri 2019 LIVE VIDEO MADHYA PRADESH NEWS

चुनरी यात्रा समिति के संयोजक जनक नागल एवं अध्यक्ष धर्मेंद्र रांका ने बताया कि यात्रा पैलेस रोड स्थित राजमहल परिसर से शुरू हुई। डालूमोदी बाजार होते हुए माणकचौक, घास बाजार, चौमुखी पुल, चांदनीचौक, लक्कड़पीठा, बाजना बस स्टैंड होते हुए नगर के बाहर निकली। आगे की यात्रा शिवगढ़ होते हुए माता रानी के मंदिर में देर रात पहुंची। ये यात्रा ३९ किमी लंबी रही व इसमे पैदल ही यात्री चल रहे थे। संस्था के सदस्य गुलाबी कुर्ता एवं सफेद पजामा या गुलाबी शर्ट, टी शर्ट पहले हुए थे।

Home / Ratlam / Chaitra Navaratri 2019 LIVE VIDEO मध्यप्रदेश के इस शहर में निकली माता की 111 फीट लंबी चुनरी यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो