scriptअतिक्रमण हटाने के दौरान निगम दस्ते को पीटा | Corporation squad beaten up while removing encroachment | Patrika News
रतलाम

अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम दस्ते को पीटा

– निगम राजस्व सहायक अधिकारी ने कराई माणक चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज
 

रतलामFeb 13, 2018 / 09:55 pm

harinath dwivedi

patrika

रतलाम।

शहर के बोहरा बाखल के सामने चिंतामण गली में ठेले वाले और पंचर की दुकान वाले के अतिक्रमण को हटाने के दौरान दुकानदारों ने निगम अधिकारी सहित कर्मचारियों के साथ गाली-गलोज कर मारपीट कर दी। पुलिस ने तीन दुकानदारों के खिलाफ मारपीट व शासकीय कार्य में बाध का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि नगर निगम के सहायक राजस्व अधिकारी इंद्रा नगर निवासी हरीश पिता रमापति मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मंगलवार का निगम के राजस्व विभाग के कर्मचारी बोहरा बाखल के सामने चिंतामण गली पर ठेलागाड़ी और पंचर का सामान फेला कर बहुत सारी गाडि़या खड़ी रखकर रोड़ को जाम कर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। जिसे रास्ता अवरूद्ध हो रहा था। शाम करीब ४ बजकर ३५ मिनट पर निगम दल पहुंचा और इनको समझाइश दी जा रही थी। तभी घटना स्थल पर वहां उपस्थित दीपक कुमावत, मज्जुखान, शेएब द्वारा अतिक्रमण हटाते समय निगम कर्मचारियों के साथ झुमाझपट की और गाली-गलोज कर मारपीट की। मौके पर उनके साथ विनय कल्याणे, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, जयदीप लोधी, राकेश ललावत, आशिफ खान, प्र्रमोद चोटल, सुरेंद्र पंवार थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 336, 506, 186 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शादी का झांसा देकर किया देहशोषण फिर दोस्त को संभलाया

स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के एकता नगर में एक मकान मालिक युवक द्वारा किरायेदार युवती को शादी का झांसा देकर देहशोषण करने के बाद उसके दोस्त को देह शोषण के लिए सौंपने का मामला सामने आया है। युवती की बयान के बाद स्टेशन रोड़ पुलिस ने मकान मालिक और उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले के जांच अधिकारी अय्यूब खान ने बताया कि जावरा पठान टोली निवासी (बदलानाम) 21 वर्षीय निशा करीब छह-माह पहले रतलाम परिवार के साथ रहने आई थी। उसके माता-पिता मजदूरी करते है। वह एकता नगर में किराए से मकान लेकर रह रहे थे। इस दौरान मकान मालिक मोइन काजी पिता अनीस काजी ने उससे प्रेमप्रसंग कर उसे शादी का झांसा दिया और लगातार देह शोषण करता रहा है। जब युवती शादी के लिए पीछे लगी तो उसे दोस्त जयभारत नगर निवासी आशु उर्फ आसिफ पिता आसिफ खान को सौंप दिया। जिसने भी उसे उसके संबंध उजागर करने की बात कहकर डरा-धमकार दुष्कर्म किया। आखिरकार युवती इन दोनों की हैवानियत से परेशान हो गई और थाने पहुंची। इसके बाद पुलिस थाने में सारी बात बताकर इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा 376 डी, 376(2)(एन) आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Home / Ratlam / अतिक्रमण हटाने के दौरान निगम दस्ते को पीटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो