scriptबाइक सवार को रोका और पेट्रोल मांगा फिर पिस्टल तान दी और… | crime | Patrika News
रतलाम

बाइक सवार को रोका और पेट्रोल मांगा फिर पिस्टल तान दी और…

गैस एजेंसी कर्मचारी के साथ वारादत को अंजाम दिया बदमाशों ने

रतलामFeb 14, 2018 / 05:48 pm

harinath dwivedi

patrika
जावरा। जावरा में गैस एजेंसी पर काम करने वाला युवक मंगलवार को जब अपने गांव बहादुरपुर से जावरा आ रहा था, तभी रास्ते में दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल अड़ाकर लूट की नियत से उसके पास मौजूद बैग छीन लिया और भाग निकले। पेट्रोल मांगते हुए बदमाशों ने गांव से जावरा आ रहे युवक को रोका था और वारदात को अंजाम दिया।

घटना सुबह करीब १०.१५ बजे की है। इसके बाद पुलिस को फरियादी ने मामले की जानकारी दी, लेकिन बैग में सिर्फ दस्तावेज थे, ऐसे में पुलिस यही कह रही है कि कुछ नहीं गया है और मामले की जांच कर रहे हैं। इधर पूर्व में भी इसी थाना अंतर्गत इसी और एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की घटना हो चुकी है और मंगलवार को दूसरी बार घटना हुई थी। गनीमत तो यह रही की बैग में रुपए नहीं थे।
घटना पीडि़त की जुबानी
बहादुरपुर निवासी राजेंद्र पिता दशरथसिंह ने बताया कि वह जावरा में फाटक के समीप स्थित सिद्धीविनायक गैस एजेंसी पर कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करता है। ऐसे में मंगलवार को सुबह वह गैस एजेंसी पर जा रहा था। गांव से जब वह निकला और जावरा की तरफ जा रहा था तो रास्ते में भोलेनाथ गैस एजेंसी के गोदाम के समीप पहले से खड़े दो नकाबपोश लोगों ने उन्हें पेट्रोल खत्म होने की बात कहते हुए रोका और कुछ पेट्रोल की मांग की। जब उसने गाड़ी रोकी तो वह बाईक से पूरी तरह उतर भी नहीं पाया था। इतने में ही एक ने उसकी बाइक की चाबी निकाल ली और दूसरे ने उसके पिस्टर अड़ा दी और उसके पास से बैग छीनकर वह भाग निकलें। पूरी घटना मात्र १० सेकंट में घटित हो गई। वह कुछ समझ पाता तब तक वह भाग निकलें थे। दोनों बदमाश बाबा रामदेव चौराहा की ओर भागे थे। इसके बाद वह रोड से भोलेनाथ गैस एजेंसी के गोदाम पहुंचा और वहां मौजूद लोगों को जानकारी दी। इसके बाद वह थाने पर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। बैग में उसकी अंकसूची, एटीएम कार्ड से लेकर जरुरी दस्तावेज थे। वह डीएलएड के चलते शनिवार को मूल दस्तावेज लेकर गया था, ऐसे में सभी दस्तावेज उसकी बैग में ही पड़े थे।
कुछ नहीं गया है
मामले में कुछ भी नहीं गया है। मामले की जांच की जा रही है। – बीके दुबे, टीआई, औद्योगिक थाना, जावराबाइक सवार को रोका और पेट्रोल मांगा फिर सिर पिस्टल तान दी और…
गैस एजेंसी कर्मचारी के साथ वारादत को अंजाम दिया बदमाशों ने
जावरा। जावरा में गैस एजेंसी पर काम करने वाला युवक मंगलवार को जब अपने गांव बहादुरपुर से जावरा आ रहा था, तभी रास्ते में दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल अड़ाकर लूट की नियत से उसके पास मौजूद बैग छीन लिया और भाग निकले। पेट्रोल मांगते हुए बदमाशों ने गांव से जावरा आ रहे युवक को रोका था और वारदात को अंजाम दिया।
घटना सुबह करीब १०.१५ बजे की है। इसके बाद पुलिस को फरियादी ने मामले की जानकारी दी, लेकिन बैग में सिर्फ दस्तावेज थे, ऐसे में पुलिस यही कह रही है कि कुछ नहीं गया है और मामले की जांच कर रहे हैं। इधर पूर्व में भी इसी थाना अंतर्गत इसी और एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की घटना हो चुकी है और मंगलवार को दूसरी बार घटना हुई थी। गनीमत तो यह रही की बैग में रुपए नहीं थे।
घटना पीडि़त की जुबानी

बहादुरपुर निवासी राजेंद्र पिता दशरथसिंह ने बताया कि वह जावरा में फाटक के समीप स्थित सिद्धीविनायक गैस एजेंसी पर कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करता है। ऐसे में मंगलवार को सुबह वह गैस एजेंसी पर जा रहा था। गांव से जब वह निकला और जावरा की तरफ जा रहा था तो रास्ते में भोलेनाथ गैस एजेंसी के गोदाम के समीप पहले से खड़े दो नकाबपोश लोगों ने उन्हें पेट्रोल खत्म होने की बात कहते हुए रोका और कुछ पेट्रोल की मांग की। जब उसने गाड़ी रोकी तो वह बाईक से पूरी तरह उतर भी नहीं पाया था। इतने में ही एक ने उसकी बाइक की चाबी निकाल ली और दूसरे ने उसके पिस्टर अड़ा दी और उसके पास से बैग छीनकर वह भाग निकलें। पूरी घटना मात्र १० सेकंट में घटित हो गई। वह कुछ समझ पाता तब तक वह भाग निकलें थे। दोनों बदमाश बाबा रामदेव चौराहा की ओर भागे थे। इसके बाद वह रोड से भोलेनाथ गैस एजेंसी के गोदाम पहुंचा और वहां मौजूद लोगों को जानकारी दी। इसके बाद वह थाने पर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। बैग में उसकी अंकसूची, एटीएम कार्ड से लेकर जरुरी दस्तावेज थे। वह डीएलएड के चलते शनिवार को मूल दस्तावेज लेकर गया था, ऐसे में सभी दस्तावेज उसकी बैग में ही पड़े थे।
कुछ नहीं गया है
मामले में कुछ भी नहीं गया है। मामले की जांच की जा रही है। – बीके दुबे, टीआई, औद्योगिक थाना, जावरा

Home / Ratlam / बाइक सवार को रोका और पेट्रोल मांगा फिर पिस्टल तान दी और…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो