रतलाम

घर के सामने कार रखने की बात पर विवाद में चले जमकर चाकू

घर के सामने कार रखने की बात पर विवाद में चले जमकर चाकू

रतलामMar 26, 2019 / 10:53 am

Ashish Pathak

27 दिसंबर को रेत का अवैध खनन रोकने गए वनकर्मियों पर सौ से ज्यादा ग्रामीणों ने किया था हमला, डिप्टी रेंजर कह रहे उन्ही में से एक था सूबेदार सिंह

रतलाम। शहर के नाहरपुरा क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक घर के आगे कार खड़ी करने के लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष के तीन लोग चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को सिर में चोट आई है। घटना के बाद अस्पताल में हंगामे की आशंका के चलते फोर्स तैनात किया गया है। घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग अस्पताल में जुट गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। चाकू के हमले में घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इंदौर रैफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार घटना नाहरपुरा में शाम करीब 6.30 बजे की है। इसमें एक पक्ष के नाहरपुरा निवासी गोरधनलाल पिता कस्तूरचंद चौहान 63, पुत्र हरीश 42 और प्रमोद 38 को चाकू लगने से गंभीर चोटें आई है। वहीं दूसरे पक्ष के रामदेवजी की घाटी निवासी अभय पितलिया 40 के सिर व हाथ में चोट लगी है। अभय ने बताया कि कि उसका नाहरपुरा में नया घर बन रहा है। उसके पास में प्रमोद, हरीश व गोरधन का मकान व आटो डील की दुकान है। इन्होंने अपनी स्र्कापियो मेरे घर के आगे खड़ी कर दी, मैंने जब इन लोगों को गाड़ी हटाने का बोला तो इन लोगों ने मिलकर मुझ पर लाठी और सरिए से हमला कर दिया गया।
crime in madhya pradesh
पहले इलाज, बाद में एफआईआर

वहीं दूसरे पक्ष के घायल गोरधनलाल, प्रमोद व हरीश के परिजनों की मानें तो अभय ने गाड़ी खड़ी करने बात को लेकर विवाद किया। इसके बाद वह धारदार चाकू लेकर आया और अचानक से हमला कर दिया। कोई कुछ समझ पाता तब तक उसने पिता सहित दोनों बेटों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, यहां तीनों की हालत नाजुक होने पर इंदौर रेफर कर दिया गया। गोरधनलाल व उनके परिवार के दो बेटों पर हमले की जानकारी परिवार के साथ समाज से जुड़े लोगों को मिली तो वह भी अस्पताल पहुंचने लगे। परिजन पहले आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात पर अड़े थे, जब पुलिस ने पहले उपचार कराने की बात कही तो वह मान गए। पुलिस का कहना था कि पहले घायलों का इलाज हो जाने दो उसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर लेंगे।
crime in madhya pradesh
अस्पताल बना छावनी
जिला अस्पताल में हंगामें की आशंका के चलते बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स व अधिकारी भी पहुंच गए थे। सीएसपी मानसिंह ठाकुर के साथ माणक चौक थाना प्रभारी रेवलसिंह बरडे, स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा, थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी शर्मिला चौहान सहित अन्य अधिकारी व पुलिस लाइन का अतिरिक्त बल भी पहुंच गया था।

Home / Ratlam / घर के सामने कार रखने की बात पर विवाद में चले जमकर चाकू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.