scriptलोन की किस्त लेने गई महिला पर केमिकल अटैक | crime news in madhya pradesh | Patrika News
रतलाम

लोन की किस्त लेने गई महिला पर केमिकल अटैक

शरीर पर जलन की शिकायत पर भर्ती

रतलामJul 18, 2019 / 05:19 pm

Chandraprakash Sharma

patrika

लोन की किस्त लेने गई महिला पर केमिकल अटैक

रतलाम। शहर के अशोकनगर इलाके में एक महिला पर एसिड अटैक की सूचना से हड़कंप मच गया। एसिड फेंकने के अंदेशे में महिला जोर-जोर से चिल्लाई और आसपास के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में लाने के बाद पता चला कि यह एसिड अटैक नहीं वरन उस पर टायलेट साफ करने का कोई केमिकल फेंका गया जिससे उसके शरीर पर जिन हिस्सों में केमिकल लगा वहां जलन होने लगी। डॉक्टरों का कहना है कि यह एसिड नहीं है क्योंकि एसिड से कपड़े और चमड़़ी पूरी तरह जल जाते हैं। केमिकल से शरीर में जलन हो रही है। फिलहाल महिला का इलाज किया जा रहा है। ं डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे भर्ती कर लिया है। महिला को अस्पताल लाने के बाद आसपास के लोग और बड़ी संख्या में परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे।
घबराई महिला और उसके परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे
अशोक नगर निवासी रुखसार पति शहजाद 22 वर्ष के साथ यह हादसा हुआ है। रुखसार और उसकी मां जरीना पति मो. सलीम ने बताया पास ही रहने वाले असलम और उसकी पत्नी ने क्षेत्र में चल रहे लोन देने वाले समूह से पिछले महीनों में 25 हजार रुपए का लोन लिया था। किस्त असलम की पत्नी ने जमा नहीं कराई तो उसने उसकी तरफ से जमा करवाकर उसे बता दिया था। बुधवार को रुखसार रुपए मांगने घर गई तो उसके पति ने इनकार कर दिया। विवाद हुआ तो असलम घर के अंदर गया और बाटल उठा कर उसका केमिकल रुखसार पर उड़ेल दिया। अचानक हुए घटनाक्रम से रुखसार को लगा कि उस पर एसिड फेंक दिया गया तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आसपास के लोग और उसकी मां उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। शरीर पर केमिकल लगने से महिला के शरीर के कुछ हिस्सों में जलन हो रही थी। डॉक्टरों ने बताया एसिड होता तो कपड़े और चमड़ी पूरी तरह जल जाती। यह टायलेट साफ करने का केमिकल होगा जिससे जलन हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो