scriptमहर्षि उत्तमस्वामी: विचार अच्छे हो तो जीवन की प्रगति में कभी बाधा नहीं आएगी | Dharmasabha | Patrika News
रतलाम

महर्षि उत्तमस्वामी: विचार अच्छे हो तो जीवन की प्रगति में कभी बाधा नहीं आएगी

महर्षि उत्तमस्वामी: विचार अच्छे हो तो जीवन की प्रगति में कभी बाधा नहीं आएगी

रतलामDec 14, 2019 / 06:06 pm

Yggyadutt Parale

महर्षि उत्तमस्वामी: विचार अच्छे हो तो जीवन की प्रगति में कभी बाधा नहीं आएगी

महर्षि उत्तमस्वामी: विचार अच्छे हो तो जीवन की प्रगति में कभी बाधा नहीं आएगी

रतलाम/नामली। आपके विचार ही जीवन में बड़ा महत्व रखते हैं यदि आपके विचार ही अच्छे नही हैं तो वे मनुष्य जीवन को पतन की ओर ले जाएगा और विचार अच्छे होंगे तो आपके जीवन में प्रगति और गतिशीलता आएगी । मनुष्य जीवन में व्यक्ति को फल उसके कर्मो के अनुरूप ही मिलता है। इसलिए मनुष्य को जन्म के उपरांत अच्छे कर्म करना चाहिए, व अपने मन को नेक ईमानदारी परोपकारी कार्य में लगाना चाहिए । जब भी समय मिले निंदा के बजाय प्रभु श्री राम की भक्ति का स्मरण कर जीवन को धन्य करना चाहिए । मनुष्य को भी अपने मन में अच्छे विचार और बच्चों को अच्छे संस्कार, बड़े बुजुर्गों का सम्मान करने की सीख देना चाहिए, जिससे परिवार संस्कारवान तो कहलाएगा ही प्रभु श्री राम की कृपा भी बनी रहेगी। यह बात नौ दिवसीय रामकथा के चौथे दिन शुक्रवार को ध्यान योगी महर्षि उत्तमस्वामी महाराज ने कही।

कुमावत समाज के युवाओं ने लिया पौथी पूजन लाभ
उत्तम सेवा समिति और गुरु भक्त मंडल द्वारा आयोजित नौ दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में रामकथा शुरू होने के पहले नगर के विभिन्न धार्मिक राजनैतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा रामायण का पूजन किया जा रहा है। इसे के चलते रामकथा के चौथे दिन कुमावत समाज युवा संगठन द्वारा पूजन का धर्म लाभ लिया।

जब सुर एक मिले तो ही प्रभु स्मरण होगा
गोविंद जय जय, गोपाल जय जय, राधा रमन हरि गोविंद जय जय के भजनों की प्रस्तुति के साथ नानीबाई का मायरा कथा का वाचन करते हुए पंडित अनिरुद मुरारी ने कहा कि मेरा और भक्तजनों का सुर यदि मिल जाए तो प्रभु भक्ति में लीन होकर स्मरण हो जाएगा प्रभु अपने आप मिल जाएंगे। संगीतमय नानीबाई मायरा कथा में रात आठ बजे से देर रात तक बड़ी संख्या में धर्मालुजन शामिल होकर धर्म लाभ ले रहे हैं।

Home / Ratlam / महर्षि उत्तमस्वामी: विचार अच्छे हो तो जीवन की प्रगति में कभी बाधा नहीं आएगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो