scriptहै राम! रेलवे स्टेशन पर पी रहे शराब | drinking alcohol at railway station | Patrika News
रतलाम

है राम! रेलवे स्टेशन पर पी रहे शराब

जिस प्लेटफॉर्म पर डीआरएम ने औचक निरीक्षण किया, वही हो रही शराबखोरी, सुबह से लेकर देर रात तक पड़ी रहती है शराब की बोतले

रतलामAug 25, 2021 / 12:40 pm

Ashish Pathak

drinking alcohol at railway station

drinking alcohol at railway station

रतलाम. रेल मंडल के प्रबंधक विनीत गुप्ता ने सोमवार को प्लेटफॉर्म पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कमी पाई व दंडात्मक कार्रवाई भी की। इन सब में बड़ी बात यह जिस प्लेटफॉर्म पर डीआरएम ने औचक निरीक्षण किया, वही पर शराब की बोतले अगले दिन पाई गई। प्लेटफॉर्म पर खुलकर सुबह से लेकर देर रात तक शराबखोरी हो रही है व वाणिज्य विभाग के आला अधिकारियों का इस पर ध्यान नहीं है।
रेलवे स्टेशन पर हाईअलर्ट व इसके पालन के दावे किए जाते है। इन दावों की पोल शराबखोरी करने वाले निकाल रहे है। रेल परिसर में सुबह से लेकर रात के अंधेरे में शराबखोरी हो रही है। शराब की खाली बोतले इसकी गवाह है। बताया जाता है कि कोई कालू नाम का व्यक्ति इस काम में लगा हुआ है। प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा व संरक्षा का काम देखने वाले आरपीएफ से लेकर जीआरपी के जवाब मोबाइल में व्यस्त रहते है व वाणिज्य विभाग के पदस्थ अधिकारी अपने कमरे से तब बाहर आते है जब कोई बड़े अधिकारी का आगमन हो।
चार नंबर पर मिली यह बोतल

प्लेटफॉर्म नंबर चार पर शराब की खाली बोतले आए दिन स्टेशन की सफाई करने वाले कर्मचारियों को मिलती है। कभी प्याऊ के अंदर रखी हुई होती है तो कभी डस्टबिन में डालकर इसको शराब का सेवन करने वाले चले जाते है। यहां पर देशी से लेकर अंगे्रजी शराब की बोतलों को सुबह सुबह सफाई के दौरान देखा जा सकता है। यह सब तब हो रहा है जब डीआरएम औचक निरीक्षण कर रहे हो।
drinking alcohol at railway station
IMAGE CREDIT: patrika
कई दिन से नहीं उठाया इसको

प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर बने प्याऊ पर मिट्टी जमी हुई देशी शराब की बोतल इस बात की गवाह है यह कई दिन से पड़ी हुई है। कहने को पूरे स्टेशन की बेहतर सफाई का दावा होता है, लेकिन प्याऊ में व्याप्त गंदगी व शराब की बोतल इस बात की पोल खोलने के लिए पयाप्त है कि इस प्लेटफॉर्म पर भी जमकर शराबखोरी हो रही है। इनको रोकने की जिनकी जवाबदारी है वे बेपरवाह है।

Home / Ratlam / है राम! रेलवे स्टेशन पर पी रहे शराब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो