scriptतीन दिन में कोरोना के आठ नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 42 | Eight new Corona patients found in three days, number increased to 42 | Patrika News
रतलाम

तीन दिन में कोरोना के आठ नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 42

– एक की मौत, अब पहले से ज्यादा सर्तक होने की जरूरत, दीनदयाल नगर में मिला कोरोना पॉजिटिव
 

रतलामJun 03, 2020 / 06:20 pm

Sourabh Pathak

People from Maharashtra and Mumbai increased the corona graph in bhilwara

People from Maharashtra and Mumbai increased the corona graph in bhilwara

रतलाम। रतलाम शहर में अब कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिए है। बीते तीन दिन के दौरान रतलाम में आठ नए मरीज सामने आ गए है। इन मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य सभी का उपचार रतलाम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां सभी की हालत फिलहाल स्थिर होना बताई जा रही है। रतलाम में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 42 हो गई है।
रतलाम में कोरोना से बीते एक सप्ताह के अंदर दो लोग दम तोड़ चुके है। वर्तमान में यहां पर एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। वहीं 31 लोग मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होकर घर जा चुके है। रतलाम में अब कुल 10 कंटेनमेंट एरिया बन चुके है। शहर में नया मरीज बुधवार दोपहर दीनदयाल नगर में सामने आया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके बाद युवक के परिवार के सदस्यों सहित उससे जुड़े कुछ अन्य लोगों को भी उठाया है।
वृद्ध के साथ काम करता था
शहर में लोहार रोड निवासी जिस ७० वर्षीय वृद्ध की दो दिन पूर्व मौत हुई थी। यह युवक उसकी के यहां पर काम करता था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पहले मंगलवार रात वृद्ध की पत्नी व बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिसके चलते उन्हे भी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर उनका उपचार किया जा रहा है।
नहीं पता कहां से आई बीमारी
वृद्ध में कोरोना कहां से आया इस बात का पता अब तक नहीं चल सका है। दरअसल वह व्यापारी होने से दुकान पर बैठता था। एेसे में किस संक्रमित व्यक्ति के वह संपर्क में आया, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। इतना ही नहंी उसके परिवार के सदस्य व उसके यहां काम करने वाले भी अब संक्रमित निकले है। ये लोग जिनसे मिले है, अब उन्हे भी जांच के लिए क्वारंटीन सेंटर ले जाया जा रहा है। इनमें से ज्यादा संदिग्ध मरीजों के सेंपल लिए जाकर उन्हे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा।

Home / Ratlam / तीन दिन में कोरोना के आठ नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 42

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो