scriptचलती स्कूटी में लगी आग, युवक बचा | Fire in moving scooty, youth safe | Patrika News
रतलाम

चलती स्कूटी में लगी आग, युवक बचा

चलती स्कूटी में लगी आग, युवक बचा

रतलामOct 05, 2019 / 11:10 am

kamal jadhav

चलती स्कूटी में लगी आग, युवक बचा

चलती स्कूटी में लगी आग, युवक बचा

रतलाम। बैंक से काम निपटाकर अपने घर जा रहे यूको बैंक के केशियर देवेंद्र पिता मणिलाल मेहता निवासी दो मुंह की बावड़ी क्षेत्र की स्कूटी में उस समय अचानक आग लग गई जब वे मेहंदीकुई बालाजी से थोड़ा आगे निकले। पीछे से आ रहे एक अन्य वाहन चालक ने उन्हें आग लगने की सूचना दी तो वे गाड़ी को रोककर नीचे उतरे तब तक आग बढ़ चुकी थी और उन्होंने स्कूटी को धकेलकर अपने आप को स्कूटी से दूर किया। जैसे ही यह बात अन्य लोगों को पता चली तो उन्होंने पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। पास ही निगम के फायर स्टेशन पर भी इसकी सूचना दी तो वाहन पहुंचा और आग बुझाई।

पूरा रास्ता हो गया जाम
स्कूटी में बीच सड़क पर आग लगने के बाद इसे बुझाने के लिए कई लोग दौड़ पड़े। किसी ने बाल्टी से पानी डालकर तो किसी ने किसी दूसरे साधन से आग बुझाने का प्रयास किया। स्कूटी के सीट वाला हिस्सा आग बुझाने तक जल चुका था। बाद में कुछ पुलिसकर्मी भी मौके पर आए और जाम ट्राफिक को व्यवस्थित करवाया। दुर्घटना में मेहता को कोई चोंट नहीं लगी है। गौरतलब है कि कुछ माह पहले भी निगम तिराहे पर एक बाइक में आग लग गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो