scriptअमृत सागर तालाब के पास बन रहा गैस आधारित बिजली स्टेशन | Gas based power station being built in Ratlam | Patrika News
रतलाम

अमृत सागर तालाब के पास बन रहा गैस आधारित बिजली स्टेशन

शहर के अमृत सागर तालाब के पास गैस आधारित कंट्रोल होने वाले अत्याधुनिक बिजली सब स्टेशन तैयार हो रहा है। इस प्रकार के छह सब स्टेशन पश्चिम क्षेत्र में बिजली कंपनी बना रही है।

रतलामOct 27, 2021 / 07:52 pm

Ashish Pathak

Gas station

Gas station

रतलाम. शहर के अमृत सागर तालाब के पास गैस आधारित कंट्रोल होने वाले अत्याधुनिक बिजली सब स्टेशन तैयार हो रहा है। इस प्रकार के छह सब स्टेशन पश्चिम क्षेत्र में बिजली कंपनी बना रही है। शहर में बन रहे सब स्टेशन की लागत 3.75 करोड़ रुपए है व यह एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे इस क्षेत्र के जुड़े 35 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा।
Gas station
IMAGE CREDIT: patrika
बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक रतलाम के अमृत सागर तालाब के पास अत्याधुनिक गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन यानि जीआईएस तैयार किया जा रहा है। तालाब के पास की जमीन को सिविल कार्य के माध्यम से सब स्टेशन के लिए तैयार किया गया है। यहां 33/11 केवी का सब स्टेशन बनेगा। इसकी क्षमता पांच मैगावाट की होगी। यह लगभग 35 हजार लोगों के लिए बिजली उपलब्ध करा सकेगा। इसकी लागत करीब 3.75 करोड़ रुपए आएगी।
Gas station
IMAGE CREDIT: patrika
यहां भी बन रहा


इसी तरह इंदौर शहर का दूसरा स्मार्ट ग्रिड ढ़क्कन वाला कुआं क्षेत्र में 4.25 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इससे गीता भवन, एमवाय क्षेत्र, आएनटी मार्ग, साउथ तुकोगंज आदि क्षेत्रों के लगभग 40 हजार लोगों के लिए बिजली उपलब्ध होगी।
Gas station
IMAGE CREDIT: patrika
इनको मिली है जिम्मेदारी


बिजली कंपनी मुख्यालय ने शहर अधीक्षण यंत्री विनय प्रतापङ्क्षसह, अधीक्षण यंत्री सुरेशचंद्र वर्मा, सिविल वर्क के कार्यपालन यंत्री हिंमांशु दुबे को इसकी जवाबदारी दी है। 33/11 केवी की लाइन का ये ग्रिड क्षेत्र के व्यापारिक, चिकित्सकीय और रहवासी क्षेत्र की बढ़ती बिजली मांग को तो पूरा करेगा ही इसके साथ साथ रहवासियों को भी पूरा लाभ होगा। जीआईएस ग्रिड स्मार्ट ग्रिड होते हैं, जो परंपरागत ग्रिड की तुलना में मात्र 25 फीसद जगह में ही बन जाते हैं। यह शहर का पहला जीआईएस ग्रिड है।
mpeb hindi news
IMAGE CREDIT: patrika
फैक्ट फाइल


कुल सब स्टेशन निर्माण – 6 स्थान पर
रतलाम – 1
इंदौर – 3
खंडवा – 2
रतलाम में लागत – 3.75 करोड़ रुपए
इंदौर में लागत – 4.25 करोड़ रुपए
कार्य स्थिति – रतलाम में कार्य तेजी से जारी, इंदौर में अगले सप्ताह से होगा शुरू
mpeb hindi news
IMAGE CREDIT: patrika
छह स्थान पर हो रहा निर्माण


बिजली कंपनी छह स्थान पर गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन बना रही है। इससे कम जगह में ज्यादा क्षमता के स्टेशन तैयार होंगे। यह समय की मांग एवं आधुनिक तकनीक के बेहतर उपयोग से बिजली व्यवस्था और अच्छी बनाने में कारगर साबित होंगे।

– विनयप्रतापसिंह, कार्यपालनयंत्री, शहर संभाग, मप्रपक्षेविवकं

अब बिजली चोरी करने वाले को पकड़वाने पर मिलेगा इनाम, जानिए कैसे

Home / Ratlam / अमृत सागर तालाब के पास बन रहा गैस आधारित बिजली स्टेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो