scriptबेरोजगारी भत्ते पर जिले में खर्च होंगे 14.91 करोड़ रुपए | Government news | Patrika News
रतलाम

बेरोजगारी भत्ते पर जिले में खर्च होंगे 14.91 करोड़ रुपए

बेरोजगारी भत्ते पर जिले में खर्च होंगे 14.91 करोड़ रुपए

रतलामDec 18, 2018 / 05:19 pm

Akram Khan

patrika news

बेरोजगारी भत्ते पर जिले में खर्च होंगे 14.91 करोड़ रुपए

रतलाम। सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने व स्वयं का कारोबार स्थापित करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रखी है। इसके लिए उन्हें सब्सिडी पर ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बाद भी युवाओं का रुझान नौकरियों की ओर है। यहीं कारण है कि जिले में बेरोजगार युवकों की संख्या 37 हजार से अधिक है। इधर प्रदेश की नई सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के रूप में चार हजार रुपए देने की घोषणा की है, लेकिन अभी उसके नियम व शर्तों के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में अगर सरकार सभी पंजीकृत बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देती है तो जिले में करीब 14.91 लाख रुपए वितरित होंगे।
सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें पैरों पर खड़ा करने के लिए अनके स्व-रोजगार योजनाएं लागू कर रखी है। इसके बाद भी युवाओं की रुचि स्वरोजगार के प्रति नहीं बढ़ पा रही है।युवाओं का लगाव अभी भी नौकरी की ओर है।
निजी क्षेत्र की ओर आकर्षित हो रहे युवा
युवा वर्ग पहली प्राथमिकता सरकारी नौकरी को दे रहे हैं, लेकिन इतनी नौकरियां नहीं होने से वह निजी क्षेत्र की ओर आकर्षित हो रहा है। बीते करीब 11 माह (जनवरी से नवंबर) में जॉब फेयर के माध्यम से 3268 लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया है। इस दौरान जिले में करीब छह जॉब फेयर आयोजित किए गए। इनमें निजी क्षेत्र में 393 महिलाओं व 2872 युवाओं को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए हैं।
वर्ष 2003 में भी सरकार ने दिया था बेरोजगारी भत्ता
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने वर्ष 2003 में बेरोजगारी भत्ता दिया था। उस समय सरकार ने दो साल पूर्व कराए गए पंजीयन जो निरंतर हैं को प्राथमिकता दी गई थी। साथ ही परिवार की आय की सीमा का निर्धारण किया गया था।
गत वर्ष के मुकाबले 2,332 बेरोजगार बढ़े
जिले में इस वर्ष बेरोजगारों की संख्या में दो हजार से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है। गत व वर्ष जिले में 34,933 बेरोजगार पंजीकृत हुए थे। इस बार इसमें 2.332 की बढ़ोत्तरी हुई है। इस वर्ष अब तक 37 हजार 265 बेरोजगारों का पंजीयन हुए हंै।
रोजगार की स्थिति
3268 जन-नवंबर 18 तक रोजगार मिला
2332 बढ़े पंजीयनकर्ता
34933 गत वर्ष पंजीयन
37265 कुल पंजीयन

Home / Ratlam / बेरोजगारी भत्ते पर जिले में खर्च होंगे 14.91 करोड़ रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो