scriptनन्ही हनुमान भक्त: कंठस्थ कर रखी है 3 साल की रिधिमा ने हनुमान चालिसा | Hanuman Chalisa | Patrika News
रतलाम

नन्ही हनुमान भक्त: कंठस्थ कर रखी है 3 साल की रिधिमा ने हनुमान चालिसा

नन्ही हनुमान भक्त: कंठस्थ कर रखी है 3 साल की रिधिमा ने हनुमान चालिसा

रतलामOct 24, 2019 / 12:29 am

Yggyadutt Parale

नन्ही हनुमान भक्त: कंठस्थ कर रखी है 3 साल की रिधिमा ने हनुमान चालिसा

नन्ही हनुमान भक्त: कंठस्थ कर रखी है 3 साल की रिधिमा ने हनुमान चालिसा

रतलाम। नर्सरी से अपने स्कूली सफर की शुरूआत कर वर्णमाला के अक्षरों को समझने का प्रयास करने वाली ३ वर्षीय बच्ची की मानसिक क्षमता ने लोगों को हैरत में डाल रखा है। दरअसल, यह बच्ची बिना रूके हनुमान चालिसा का पूरा पाठ सुना देती है। जबकि उसकी उम्र के अन्य बच्चे फिलहाल हिन्दी वर्णमाला के शब्द ही ठीक से बोल नहीं पाते है।

शहर के अलकापुरी में रहने वाली 3 साल की बच्ची हनुमान चालीसा सुनाती है तो लोग बड़े ध्यान से सुनते है। तीन साल की रिधिमा शर्मा जिसने अभी नर्सरी कक्षा में ही जाना शुरू किया है और हिंदी की वर्णमाला के शुरूआती शब्द बोल और समझ रही है वह बिना पढ़े हनुमान चालीसा का पूरा पाठ कर सुना देती है। लोग भी उसके मुंह से हनुमान चालीसा सुनकर हैरान है तो परिवार के सदस्य इसे चमत्कान से कम नहीं मानते।

रोजाना मंदिर जाकर करती है पाठ
रिधिमा के पिता राहुल शर्मा स्थानीय कृषि मंडी में श्रमिक हैं तो मांग जयश्री बेटी की इस उम्र में हनुमान चालीसा के पाठ पढऩे को देवी शक्ति मानती है। रिधिमा की मांग ने बताया कि घर के पास हनुमानजी का मंदिर है, जहां हम रोज जाते है, दिया अगरबत्ती करते है, मंगलवार और शनिवार को मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ होता है, जहां हम भी बैठ जाते है, बस मंदिर में सुन-सुन कर बेटी को भी पाठ याद हो गया है। घर में भी पूजा के समय बैठ जाती है और पूरा पाठ बोल कर ही उठती है, अन्य बच्चे इसे सुनते रहते है।

Home / Ratlam / नन्ही हनुमान भक्त: कंठस्थ कर रखी है 3 साल की रिधिमा ने हनुमान चालिसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो