scriptमहंगे वाहनों के बीच फिर लौटी घुड़सवारी, युवाओं के हाथ में लगाम, रफ्तार पर ध्यान | Horse riding returned among expensive vehicles | Patrika News
रतलाम

महंगे वाहनों के बीच फिर लौटी घुड़सवारी, युवाओं के हाथ में लगाम, रफ्तार पर ध्यान

5 से 10 लाख रुपए कीमत, हर माह खर्च कर रहे 50 हजार रुपए

रतलामNov 26, 2021 / 10:46 pm

sachin trivedi

महंगे वाहनों के बीच फिर लौटी घुड़सवारी, युवाओं के हाथ में लगाम, रफ्तार पर ध्यान

महंगे वाहनों के बीच फिर लौटी घुड़सवारी, युवाओं के हाथ में लगाम, रफ्तार पर ध्यान

रतलाम. घोड़े, हाथी, ऊंट पालने का शौक राजा – महाराजाओं के समय का है। वक्त बदला तो इनकी जगह महंगे वाहनों ने ले ली। लेकिन अब एक बार फिर से शहर में महंगे घोड़े पालन का शौक जिंदा हो गया है। शहर में सागोद से लेकर बड़बड़ रोड के कॉटेज में ५ से १० लाख रुपए के घोड़े पल रहे है। इनका मासिक रखरखाव ही ५० से ७५ हजार रुपए का है।
सुबह जब सागोद रोड से लेकर बड़बड़ रोड पर मार्निंग वॉक के लिए जाए तो कुछ युवा घुड़सवारी करते नजर आएंगे। यह सब देखने में सामान्य लगता है, लेकिन जितना यह सामान्य नजर आता है, असल में उतना है नहीं। जिन घोड़ों पर बैठकर युवा सवारी करते नजर आते है, उनके दाम की जानकारी ले तो पता चलेगा कि कुछ कार कंपनियों से भी महंगा इनका दाम है। इतना ही नहीं, एक माह का सामान्य भारतीय का अपने चार पहिंया वाहन के उपयोग का जितना व्यय पेट्रोल या डीजल का होता है, उससे अधिक का मासिक व्यय इन घोड़ों के रखरखाव या पालने में होता है।
कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
शहर में तीन लाख रुपए, पांच लाख रुपए से लेकर दस लाख रुपए तक की कीमत के घोड़े है। इनके रखरखाव या पालन में २५ हजार रुपए से लेकर ७५ हजार रुपए मासिक व्यय तक आता है। घोड़ों को जो चारा दिया जाता है इसके अलावा इनकी नस्ल को बेहतर बनाए रखने के लिए अन्य खराक भी दी जाती है। इसके अलावा इनके खुर में उन्नत किस्त की नाल लगाई जाती है।
कीमत के साथ बेहतर पालना जरूरी
बेहतर नस्ल के घोड़े की कीमत तो लाखों रुपए में होती ही है, इसके साथ – साथ इनको पालने का मासिक व्यय भी हजारों में होता है। हमारे पास जो घोड़ा है, उसकी कीमत व व्यय भी इसी प्रकार का है।
– अनुराग लोखंडे, घोड़ा पालक

महंगे वाहनों के बीच फिर लौटी घुड़सवारी, युवाओं के हाथ में लगाम, रफ्तार पर ध्यान

Home / Ratlam / महंगे वाहनों के बीच फिर लौटी घुड़सवारी, युवाओं के हाथ में लगाम, रफ्तार पर ध्यान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो