scriptVIDEO – अजमेर व जयपुर के लिए चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन | indian railway summer train list 2018 | Patrika News
रतलाम

VIDEO – अजमेर व जयपुर के लिए चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन

दोनों ट्रेन का दस मिनट के लिए होगा रतलाम में ठहराव

रतलामFeb 10, 2018 / 10:35 am

harinath dwivedi

indian railway summer train list 2018

summer train

रतलाम। रेलवे ने यात्रियों को गर्मी के समय में सीट उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बांद्रा से दो अलग-अलग दिन साप्ताहिक ट्रेन जयपुरअजमेर के लिए चलेगी। दोनों ट्रेन का रतलाम में आने-जाने के दौरान दस मिनट का ठहराव होगा। इन दोनों ट्रेन में आरक्षण की शुुरआत मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशन के काउंटर पर व ऑनलाइन हो गई है। रेलवे के अनुसार ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा नहीं रहेगी। यात्रियों को अपने भोजन की व्यवस्था स्वयं करना होगी।
मंडल के वाणिज्य विभाग के अनुसार ट्रेन नंबर 09622 बांद्रा से अजमेर, 09621 अजमेर से बांद्रा, 09723 जयपुर से बांद्रा व 09724 बांद्रा से जयपुर के लिए चलेगी। इन दोनों ट्रेन में प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी व तृतिय श्रेणी वातानुकूलित बोगी के अलावा शयनयान व सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे। इसके अलावा बांद्रा जयपुर नीमच के रास्ते तो बांद्रा अजमेर ट्रेन कोटा के रास्ते चलेगी। बांद्रा-जयपुर-बांद्रा ट्रेन बोरिवली, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होते हुए चलेगी। जबकि अजमेर-बांद्रा-अजमेर ट्रेन किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानीमंडी, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, बोरिवली होते हुए चलेगी।
ट्रेन नंबर 09724 बांद्रा जयपुर

– 5 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा से।

– सुबह 6.15 बजे बांद्रा से चलेगी।

– रतलाम रेलवे स्टेशन पर शाम को 4 बजे आएगी।
– नीमच स्टेशन पर शाम को 5.58 बजे पहुंचेगी।

– चित्तौडग़ढ़ स्टेशन पर रात 7 बजे पहुंचेगी।

– जयपुर देर रात 1.25 बजे पहुंचाएगी।

ट्रेन नंबर 09723 जयपुर बांद्रा ट्रेन

– 4 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को 27 जून तक चलेगी।
– जयपुर से सुबह 8.20 बजे चलेगी।

– चित्तौडग़ढ़ स्टेशन पर दोपहर 2.10 बजे आएगी।

– नीमच स्टेशन पर दोपहर 03.02 बजे आएगी।

– रतलाम रेलवे स्टेशन पर शाम को 5.15 बजे आएगी।
– बांद्रा स्टेशन पर अगले दिन तड़के 4.45 बजे पहुंचाएगी।

ट्रेन नंबर 09622 बांद्रा अजमेर

– बांद्रा से सुबह 6.15 बजे प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

– अजमेर देर रात अगले दिन 3.25 बजे पहुंचाएगी।
– ट्रेन 2 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी।

– रतलाम ये ट्रेन शाम 4 बजे आएगी।

ट्रेन नंबर 09621 अजमेर बांद्रा

– अजमेर से सुबह प्रत्येक रविवार को 6.30 बजे चलेगी।
– सोमवार तड़के 4.45 बजे बांद्र्रा पहुंचेगी।

– रतलाम ये ट्रेन प्रत्येक रविवार शाम को 5.15 बजे आएगी।

– 1 अप्रैल से 24 जून तक चलेगी।

Home / Ratlam / VIDEO – अजमेर व जयपुर के लिए चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो