रतलाम

रेलवे ने 14 ट्रेन में लगाए अतिरिक्त डिब्बे

यात्रियों को मिलेगा अधिक सीट का लाभ

रतलामMay 02, 2021 / 07:44 pm

Ashish Pathak

No regular train in five hours to go to Bhopal by changing the time of Mangla, Samta Express

रतलाम. रेलवे ने रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशन से होकर चलने वाली 14 ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को अतिरिक्त डिब्बे का लाभ यात्रा के दौरान मिलेगा।
IMAGE CREDIT: patrika
इन ट्रेन में लगाए डिब्बे

बांद्रा टर्मिनस- लखनऊ स्पेशल
– ट्रेन नंबर 09021/09022 बांद्रा टर्मिनस- लखनऊ स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच बांद्रा टर्मिनस से 1 मई से 29 मई तक तथा लखनऊ से 2 मई से 30 मई तक जोड़ा जाएगा।
बांद्रा टर्मिनस- उदयपुर सिटी स्पेशल
– ट्रेन नंबर 02901/02902 बांद्रा टर्मिनस- उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच बांद्रा टर्मिनस से 4 मई से 29 मई तक तथा उदयपुर सिटी से 5 मई से 30 मई तक जोड़ा जाएगा।
बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल
– ट्रेन नंबर 09019/09020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच 1 मई से 31 मई तक तथा हरिद्वार से 2 मई से 1 जून तक जोड़ा जाएगा।
वलसाड-पुरी स्पेशल ट्रेन
– ट्रेन नंबर 09209/09210 वलसाड-पुरी स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच वलसाड से 6 मई से 27 मई तक तथा पुरी से 9 मई से 30 मई तक जोड़ा जाएगा।
AIGC protested against running of Bhopal-Jodhpur train from Guna depot
IMAGE CREDIT: patrika
वलसाड- कानपुर सेंट्रल
– ट्रेन नंबर 09243/09244 वलसाड- कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच वलसाड से 5 मई से 26 मई तथा कानपुर सेंट्रल से 7 मई से 28 मई तक जोड़ा जाएगा।
भावनगर टर्मिनस- आसनसोल
– ट्रेन नंबर 02941/02942 भावनगर टर्मिनस- आसनसोल स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच भावनगर टर्मिनस से 4 मई से 25 मई तक तथा आसनसोल से 6 मई से 27 मई तक जोड़ा जाएगा।
इंदौर- हावड़ा स्पेशल ट्रेन
– ट्रेन नंबर 02911/02912 इंदौर- हावड़ा स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच इंदौर से 4 मई से 29 मई तक तथा हावड़ा से 6 मई से 31 मई तक जोड़ा जाएगा।

Home / Ratlam / रेलवे ने 14 ट्रेन में लगाए अतिरिक्त डिब्बे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.