script‘श्रेणी तप पूर्ण : उत्साह से निकली शोभायात्रा | Jain Dharma | Patrika News
रतलाम

‘श्रेणी तप पूर्ण : उत्साह से निकली शोभायात्रा

‘श्रेणी तप पूर्ण : उत्साह से निकली शोभायात्रा

रतलामNov 07, 2019 / 12:55 am

Yggyadutt Parale

'श्रेणी तप पूर्ण : उत्साह से निकली शोभायात्रा

‘श्रेणी तप पूर्ण : उत्साह से निकली शोभायात्रा

रतलाम। आराधना भवन पोरवाड़ों के वास पर चातुर्मास के लिए विराजित पन्यास प्रवर धर्मरति विजय महाराज, श्रुतोदय विजय महाराज, भाग्यरति विजय महाराज एवं साध्वी दिव्यप्रज्ञाश्री की निश्रा में 110 दिन तक कठिन ‘श्रेणी तप पूर्ण करने पर सुश्राविका मोहनबाई रखबचंद हरनिया जैन की शोभा यात्रा आराधना भवन से निकली। प्रात: से ही हरनिया परिवार एवं आराधना भवन श्री संघ में हर्ष एवं उत्साह का वातावरण था।
शोभा यात्रा में आगे-आगे महिला मंडल की श्राविकाएं कलश लेकर चल रहा थी। सुमधुर बेंड के साथ तपस्वी अमर रहे के नारे तप की अनुमोदना में लग रहे थे। रास्ते में जगह-जगह गुरु भगवंत की गवली की गई व तपस्वी मोहनबाई रखबचंद हरनिया का बहुमान किया गया। शोभा यात्रा आराधना भवन से पोरवाड़ो के वास, घास बाजार, चौमुखी पुल, मोतीपूज्य जी के मंदिर, रामगढ़ होते हुए संतनगर पहुंची जहां विधिपूर्वक गुरु भगवंत की अगवानी की गई। संतनगर की बालिकाओं द्वारा बहुत ही सुन्दर गवली की गई । तपस्वी परिवार की बालिकाओं द्वारा तप अनुमोदना हेतु सुन्दर स्तवन की प्रस्तुति दी गई ।

जिनवाणी के बाद रजत मुद्रिका से तपस्वी का बहुमान
इस अवसर पर मुनिराज धर्मरति विजय महाराज ने श्रेणी तप की महत्ता पर प्रकाश डाला। आराधना भवन में 25 वर्ष पश्चात हुए इस तप की अनुमोदना की तथा स्थानक सम्प्रदाय के अजीत मुनि ने जिनवाणी का श्रवण कराते हुए तपस्वी के तप की अनुमोदना की। इस अवसर पर आराधना भवन ट्रस्ट बोर्ड, श्री संघ अध्यक्ष अशोक लुनिया, उपाध्यक्ष पप्पूभाई बंबई वाला, सचिव हिम्मत गेलडा, सह सचिव राजेश गांधी, कोषाध्यक्ष पारस मूणत, ट्रस्टी विजय मेहता, जीवन पितलिया, अमृत जैन, विनोद मूणत ने तपस्वी का शाल व रजत मुद्रिका देकर श्री संघ की ओर से बहुमान किया गया।

आराधना भवन सेवा समिति अध्यक्ष प्रदीप कटारिया, सचिव अमित कोठारी द्वारा भी अनुमोदना की गई। हरनिया परिवार द्वारा उक्त बहुमान समारोह में समस्त समाजजनों का दूध से चरण प्रक्षालन कर संघ पूजन का लाभ लिया।

Home / Ratlam / ‘श्रेणी तप पूर्ण : उत्साह से निकली शोभायात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो