scriptVIDEO: कृषि के बाद उद्योग में सबसे ज्यादा रोजगार | Largest employment in industry after agriculture | Patrika News
रतलाम

VIDEO: कृषि के बाद उद्योग में सबसे ज्यादा रोजगार

इंडिया में बेरोजगारी बहुत कम लेवल पर- मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा

रतलामJun 04, 2021 / 03:46 pm

Hitendra Sharma

industry.jpg

रतलाम. लघु , सूक्ष्म उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि, इंडिया में बेरोजगारी बहुत कम लेवल पर है बेरोजगारी नहीं आई बल्कि एम्प्लॉयमेंट ज्यादा आये हैं, कृषि के बाद उद्योग सबसे बड़ा रोजगार देने वाला डिपार्टमेंट है अगले 1 साल में हम 5 हजार नई इंड्रस्टी शुरू करने वाले है। जिससे प्रदेश के लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया हो सकेंगे।

मंत्री सकलेचा ने कहा कि 20 कलुस्तर इंड्रस्टी के नए बना रहे है। हमने भारत की सभी सीएसआईआर से एमएसएमई को एग्रीमेंट किया, जिससे जिससे सस्ती तकनीक एमएसएमई को उपलब्ध कराई जा सके। सरकार का मूल काम है योजनाएं बनाककर व्यवस्थाओ से वातावरण बनाते है, जो आज बहुत अच्छी रेंक पर है। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के रोजगार छिन गए हैं। एसे में प्रदेश के मंत्री का यह बयान लोगों को राहत दे सकता है। हालांकि प्रदेश के उद्योग संक्रमण के दौर में अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81qs4c

Home / Ratlam / VIDEO: कृषि के बाद उद्योग में सबसे ज्यादा रोजगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो