scriptहजारों किसानों को मामा का इंतजार, राशि पहुंची सीएम को समय नहीं | Latest News Ratlam Thousands of farmers wait for Mama | Patrika News
रतलाम

हजारों किसानों को मामा का इंतजार, राशि पहुंची सीएम को समय नहीं

हजारों किसानों को मामा का इंतजार, राशि पहुंची सीएम को समय नहीं

रतलामAug 30, 2018 / 12:53 pm

Gourishankar Jodha

cm shivraj

kamalnath news

रतलाम। जिले के हजारों किसानों को भावांतर भुगतान योजना में चुनाव को नजदीक देखते हुए साहब बहादुर ने 1 अरब 2 लाख से अधिक की राशि तो मंजूर कर दी, लेकिन जिले के अधिकारियों को सुबे के मुख्यमंत्री का इस राशि के वितरण के लिए इंतजार है। वैसे तो यह राशि किसानों के हित को देखते हुए अधिकारी भी बांट सकते थे, लेकिन चुनाव वर्ष है, सरकार को लाभ पहुंचाने के लिए सीएम के कार्यक्रम का इंतजार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मंदसौर में प्रस्तावित था, जिला स्तर पर किसानों को भुगतान होने वाली राशि भी पहुंच चुकी है, लेकिन किन्ही कारणों से वह निरस्त हो गया। अब इसी चक्कर में पंजीकृत 26 हजार 520 किसानों द्वारा भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत बेचे गए लहसुन-प्याज की राशि भी अटक गई है।
बताया जा रहा है कि इसी कार्यक्रम में सीएम यह राशि किसानों के खातों में डालने वाले थे, लेकिन अब सीएम के सितंबर माह में कार्यक्रम आने के बाद राशि खातों में डाली जाएगी। जिले के उद्यानिकी और मंडी अधिकारियों की माने तो किसानों की राशि तो जिला स्तर पर पहुंच चुकी है, लेकिन सीएम साहब का कार्यक्रम निरस्त होने के कारण अब आगामी तारिख का इंतजार किया जा रहा है।
524 किसानों के पंजीयन हुए लेकिन फसलों का सत्यापन नहीं
रतलाम। भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत लहसुन-प्याज के करीब 524 किसानों के पंजीयन के बाद फसलों के सत्यपान नहीं होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत लहसुन-प्याज के करीब 524 किसानों की राशि इस कारण से अटक चुकी है कि ततसमय लहसुन-प्याज बैचने वाले किसानों का फसल का सत्यापन नहीं हो पाया। जिस समय किसानों के पंजीयन बन रहे थे, उस समय इनके पंजीयन सत्यापन नहीं होने से इनका डाटा पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो पा रहा है। इसी कारण से इनकी डाटा इंट्री नहीं हो पाए और पोर्टल पर नाम भी प्रदर्शित नहीं दिखा रहा है। यह वह किसान है जिन्होंने फसल का पंजीयन तो करा लिया, लेकिन उनका सत्यापन नहीं हो पाया है। जबकि भावांतर भुगतान योजनाअन्तर्गत किसानों के खाते में पहुंचने वाली राशि व सूचि जिला स्तर पर पहुंच चुकी है। विभागीय अधिकारियों की माने तो जिन किसानों नाम पोर्टल नहीं दर्शा रहा है, उनके आवेदन आए है।
जिले के किसानों को अब 1 अरब 2 लाख से अधिक राशि डलेगी
उद्यान अधीक्षक एसएस तोमर ने बताया कि जिन किसानों के पोर्टल पर डाटा नहीं दिखाई देने के संबंध में करीब चार-छह आवेदन आए है। अब इनका पोर्टल पर डाटा क्यों नहीं दिख रहा यह पता नहीं। लहसुन-प्याज में 5 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि और बढ़ गया, 602 किसान और जुड़ गए है। अब १ अरब २ करोड़ से अधिक की राशि जिला स्तर पर वितरण होगी। इसके पूर्व जिले के पंजीकृत 25 हजार 918 किसानों के बैंक खातों में 96 करोड़ 89 लाख 45 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि जमा की जाना थी। अब तक तारिख तय नहीं हुई है, राशि कब किसानों के खातों में डाली जाएगी, राशि जिला स्तर पर पहुंच चुकी है।
Latest News Ratlam Thousands of farmers wait for Mama
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो