script55 दिन में 40 लाख की नकदी व लाखों का सोना-चांदी जब्त | loksabha elecation 2019 letest news | Patrika News
रतलाम

55 दिन में 40 लाख की नकदी व लाखों का सोना-चांदी जब्त

55 दिन में 40 लाख की नकदी व लाखों का सोना-चांदी जब्त

रतलामMay 04, 2019 / 11:48 am

Sourabh Pathak

Chief Electoral Officer,

Chief Electoral Officer,In BJP’s luxury hotel, Congress still has electoral activities operati

रतलाम। Loksabha Elecation 2019 की आचार संहिता लगने के बाद से जिलेभर में नकदी व सोना-चांदी लाने ले जाने वालों पर नजर रखने वाली एफएसटी की कार्रवाई जारी है। आचार संहिता लगने के बाद से अब तक बीते 55 दिनों में टीम ने रतलाम शहर, सैलाना व आलोट में कार्रवाई करते हुए 40 लाख से अधिक की नकदी व लाखों रुपए कीमत के सोने- चांदी के आभूषण जब्त किए है। वहीं दूसरी और जिन लोगों ने हिसाब बता दिया उनकी राशि व आभूषण भी छोड़ दिए गए है। उधर रतलाम ग्रामीण और जावरा के जांच दल ने अब तक एक भी कार्रवाई नहीं की।
जिलेभर में पदस्थ एफएसटी की टीम ने अब तक कुल 21 प्रकरण बनाए है। सर्वाधिक कार्रवाई रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में की। जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में अब तक बने कुल 21 प्रकरण में एफएसटी ने 40 लाख 84 हजार 210 रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए है। इनमें से 17 मामलों की सुनवाई होने के साथ ही 37 लाख 35 हजार 630 रुपए व कुछ आभूषण भी निर्वाचन की टीम ने हिसाब मिलने पर छोड़ दिए है। जिला पंचायत में तीन सदस्यों की कमेटी में होने वाली सुनवाई के दौरान अब 4 प्रकरणों की सुनवाई होना शेष है, जिसके तहत 3 लाख 48 हजार 580 रुपए की राशि व सोने-चांदी के आभूषण का हिसाब मिलने पर उन्हे छोड़ा जाएगा।
आयकर की टीम कर रही जांच
एफएसटी की कार्रवाई के दौरान पकड़े गए लाखों रुपए कीमत के सोने व चांदी के आभूषण के मामले में आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। फिलहाल निर्वाचन की टीम ने 364 ग्राम सोने के आभूषणों का हिसाब मिलने पर उसे छोड़ दिया गया है। शेष 608.92 ग्राम सोना और 13 किलो 948 किलो चांदी के आभूषण के संबंध में आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है कि उक्त आभूषण किसके है। इसके साथ ही इतनी बड़ी मात्रा में आभूषण किसने खरीदे और कहां से खरीदे और इसके बिल है भी या नहीं।
विधानसभा क्षेत्र व कुल प्रकरण
विधानसभा – 3
प्रकरण – 21
जब्त की राशि व वस्तु – 40,84,210
रिलीज की गई राशि व वस्तु – 37,35,630
शेष राशि व वस्तु – 3,48,580
शेष प्रकरण – 4

Home / Ratlam / 55 दिन में 40 लाख की नकदी व लाखों का सोना-चांदी जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो