scriptLord Ganesha Festival 2019: गणेशोत्सव: 101 तो कहीं 1001 दीपों से बप्पा की महाआरती | Lord Ganesha Festival 2019 | Patrika News
रतलाम

Lord Ganesha Festival 2019: गणेशोत्सव: 101 तो कहीं 1001 दीपों से बप्पा की महाआरती

Lord Ganesha Festival 2019: गणेशोत्सव: 101 तो कहीं 1001 दीपों से बप्पा की महाआरती

रतलामSep 11, 2019 / 05:49 pm

Yggyadutt Parale

Lord Ganesha Festival 2019: गणेशोत्सव: 101 तो कहीं 1001 दीपों से बप्पा की महाआरती

Lord Ganesha Festival 2019: गणेशोत्सव: 101 तो कहीं 1001 दीपों से बप्पा की महाआरती

रतलाम। Lord Ganesha Festival 2019: गणपति बप्पा के भक्तों की भक्ति चरम पर पहुंच गई है। दोनों समय विघ्रहर्ता का ध्यान पूजन वंदन कर भक्त नित्य महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण गणेश पांडालों में कर रहे हैं। कहीं 101 तो कहीं 1001 दीपों से भक्तों द्वारा महाआरती की जा रही है। मोदक, मोतीचूर के लड्डू, पेठे, फल-फूल अर्पित कर देवा का प्रसन्न किया जा रहा हेै। विनायक ग्रुप जवाहर नगर द्वारा आयोजित गणेशोत्सव के अन्तर्गत जयेश जाजोरिया, कृष्णा डिंडोर, विकास शर्मा, राजकुमार भाटी, दीपक कुशवाह, अजय वर्मा, मोहित मरमट द्वारा आरती की गई।

Lord Ganesha Festival 2019: पैलेस रोड स्थित नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर पर मुख्य अतिथि संत सुरक्षा मिशन प्रदेश महिला मंत्री साध्वी भगवती दीदी शाजापुर, महापौर डॉ सुनीता यार्दे, डीआरएम एसएन सुनकर, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, आदित्य डागा, पार्षद प्रह्लाद पटेल, पूर्व पार्षद निमिष व्यास, नरेंद्रसिंह सोलंकी, दिलीप गांधी, प्रकाश सेठिया, नरेंद्र जोशी आदि की उपस्थित महाआरती की गई। ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल ने बताया कि प्रसादी का वितरण गुलाब जामुन, कचोरी जितेंद्र नागल, सुधीर परमार, मंगल सुराणा, रूबल जैन, कपिल, महेश चौहान, नरेंद्र सिंह सोलंकी, संतोष पोरवाल द्वारा रखी गई। विद्युत वितरण कम्पनी पॉवर हाउस प्रांगण में चल रहे गणेशोत्सव अन्तर्गत कर्मचारियों व उनके परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

अखाड़ों-झांकी के करेंगे सम्मान

Lord Ganesha Festival 2019: अनंत चतुर्दशी पर सैलाना बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौक पर व्यापारी महासंघ द्वारा चल समारोह एवं झांकियों व अखाड़ों के उत्कृष्ट कलाकारों का सम्मान किया जाएगा। 12 सितंबर की शाम 7 बजे सैलाना बस स्टैंड पर अध्यक्षता सांसद जीएस डामोर करेंगे। मुख्य अतिथि शहर विधायक चेतन्य काश्यप व विशेष अतिथि सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत होंगे। कार्यकर्ता प्रवीण गुप्ता, एसीपी कन्न्पन, संजय पंड्या, संजय जैन, यतेंद्र भारद्वाज, दशरथ प्रजापति, कैलाश पंड्या, भारत भूषण छाबड़ा, मदन अग्रवाल, डॉ. जेपी सिंह ने आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।

भक्ति गीत, नाट्य प्रस्तुति ने मनमोह लिया
Lord Ganesha Festival 2019: चांदी जैसा रंग हे तेरा सोने जैसे बाल, लग जा गले के फिर ये रात हो न हो…आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे, भावगीत, अभंग, भक्ति गीत, नाट्य गीत, गजल की एक से बढ़कर सुमधुर प्रस्तुति महाराष्ट्र समाज भवन के गणेशोत्सव में उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध कर गई। रात्रि को स्वर आले जुलुनी गायन कार्यक्रम में हर्षदा चालीसगांवकर ने मराठी एवं हिंदी गीतों की एक से बढ़कर एक सुमधुर प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को आनंदित कर दिया। इसके पूर्व सासंद गुमानसिंह डामोर, विधायक शहर चेतन्य काश्यप, महापौर डॉ, सुनिता यार्दे, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, सुरज डामोर ने गणपति बप्पा की महाआरती की। इस मौके पर गणेश उत्सव समिति अध्यक्ष सुनील पाटील, समाज अध्यक्ष सुधीर सराफ, महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता पुरन्दरे, राजेंद्र सि²ेश्वर, महेश कस्तुरे आदि उपस्थित थे। आभार भूषण बर्वे ने माना।

Home / Ratlam / Lord Ganesha Festival 2019: गणेशोत्सव: 101 तो कहीं 1001 दीपों से बप्पा की महाआरती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो