रतलाम

#Ratlam special Ramnavmi : 10 हजार दीयों से महाआरती: श्रीराममय होगी रामनवमी

रतलाम। इस वर्ष 17 अप्रेल को आने वाली श्रीरामनवमी फिर राममय होने जा रही है, जिसमें हजारों भक्त एक साथ 10 हजार दीपों से महाआरती करेंगे, वहीं प्रसिद्ध संगीतकार भजनों की प्रस्तुति देकर पूरा वातावरण धर्ममय करते नजर आएंगे। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को श्रीराम जन्मोत्सव समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

रतलामApr 11, 2024 / 10:58 pm

Gourishankar Jodha

breaking news Ayodhya Ramnavmi

श्री रामनवमी पर्व पर 17 अप्रेल को महलवाड़ा के सामने देश के प्रसिद्ध संगीतकार, भजन गायक के साथ शहरवासी 10,000 दीपों से होने वाली महाआरती करंगे। समिति सदस्यों ने महलवाड़ा पर पहुंचकर आयोजन को लेकर मंच सहित अन्य तैयारियों के संबंध में चर्चा कर रूप रेखा तैयार की। अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद रतलाम में एक बार फिर ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन होने जा रहा है।
वाराणसी से आएंगे पंडित


समिति अध्यक्ष गोविंद काकानी ने बताया कि महाआरती में वाराणसी के आरती करने वाले पंडित उपस्थित रहकर प्रभु की भव्य आकर्षक आरती करेंगे। उनके साथ हजारों की संख्या में उपस्थित शहरवासियों को भी प्रभु की आरती का धर्म लाभ लेने का अवसर मिलेगा। महाआरती से पूर्व देश के ख्यात गीतकार एवं संगीतकार द्वारा भक्तिमय संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद महाआरती होगी।
धर्ममय होगा वातावरण


हजारों लोगों की संख्या से पूरा वातावरण धर्ममय हो जाएगा। महाआरती को लेकर शहर की सभी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं में खासा उत्साह शुरू हो चुका है। समिति अध्यक्ष गोविंद काकानी, मोहनलाल भट्ट, निर्मल लुनिया, मुकेश जैन, मुन्नालाल शर्मा, संजय व्यास, अनिल पोरवाल, राजेश कटारिया, राकेश नागर, मनोहर पडिय़ार, रामबाबू शर्मा, महेश डोडियार, सुदीप पटेल आदि ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने का आव्हान किया है।

Hindi News / Ratlam / #Ratlam special Ramnavmi : 10 हजार दीयों से महाआरती: श्रीराममय होगी रामनवमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.