रतलाम

MP ELECTION LIVE VIDEO रतलाम में 10 केंद्र पर मशीन बंद, मतदाता हो रहे परेशान

MP ELECTION LIVE रतलाम में 10 केंद्र पर मशीन बंद, मतदाता हो रहे परेशान

रतलामNov 28, 2018 / 10:23 am

Ashish Pathak

mp election live news

रतलाम। मतदान के दौरान रतलाम में अनेक मतदान केंद्र पर मशीन खराब होने की सूचना आ रही है। मतदाता परेशान है। मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइन लगना शुरू हो गई है, लेकिन मतदान हो इसके लिए मशीन को बदलने या ठीक करने के प्रयास में बड़ी सफलता नहीं मिली है। शहर में रेलवे स्कूल में एक घंटे बाद भी सूचना अनुसार मतदान शुरू मशीन खराब होने की वजह से नहीं हो पाया है।जिले में शुरू के दो घंटे में 3.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। सर्दी का असर मतदान पर नजर आ रहा है।
जिले में पांच विधानसभा सीट पर 40 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय होने के लिए मतदान की शुरुआत हो गई है। करीब 10 से अधिक मयाीनों के खराब होने की सूचना मिली है। एेसे में मतदाता परेशान हो रहे है। रतलाम शहर सहित पांचों विधानसभा में कुल 40 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा। जिले में इस बार कुल 9 लाख 79 हजार 640 मतदाता निर्वाचन आयोग के रिकॉर्ड में दर्ज है। प्रशासन लगातार यह प्रयास कर रहा था कि मतदान का प्रतिशत कैसे भी करके बड़े। उसके लिए स्वीप गतिविधियों के तहत कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। इन सब प्रयासों का मतदान पर कितना असर पड़ेगा। ये भी शाम को 5 बजे बाद पता चल जाएगा। रतलाम के साथ ही रतलाम ग्रामीण, सैलाना, जावरा व आलोट विधानसभा में भी मतदान को लेकर आमजन में उत्साह नजर आ रहा है।
इन्होने किया मतदान

रतलाम जिले में आज सुबह 8 बजे से मतदान की शांतिपूर्वक शुरूआत हो गई है। पहले घंटे में रतलाम में धीमा मतदान रहा, करीब 3 प्रतिशत दर्ज किया गया है। शहर के 10 बूथ पर ईवीएम संबंधी तकनीकी परेशानी मतदान शुरू होते ही सामने आई, लेकिन जल्द ही निराकरण कर दिया गया। ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर उत्साह दिखाई दे रहा है, लोग कतारों में लगकर मतदान कर रहे है। शहर में मिड टाउन, रेलवे स्कूल, जमातखाना, काजीपुरा आदि क्षेत्र के मतदान केंद्र से अब तक मशीन खराब होने की श्किायत आई है।
@ शहर के 8 पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू होने के दौरान मशीन में तकनीकी खराबी के चलते शुरू नहीं हो सका मतदान।
@सभी बूथों पर शुरू हुआ मतदान। आठ केंद्रों पर मोक पोल के दौरान आ रही थी समस्या।
@153 मिड टाउन एरिया मशीन में फॉल्ट वोटिंग नहीं डाल पा रहे हैं
@ 1 घंटे में जिले में 3% मतदान, कई बूथों पर मॉक पोल के बाद ईवीएम में आई तकनीकी खराबी, लंबे इंतजार के बाद कुछ लोग बिना वोट डाले लौट रहे हैं।
@149 ग्राम पिपलियाजोधा में मशीन बदली।
@खारुआकला-आलोट समीपस्थ
@गांव शिशाखेड़ी में EVM मशीन हुई खराब
@ 1 घंटा 10 मिनिट मतदान रुका फिर चालू

@जावरा के पोलिंग 269 पर 50 मिनिट लेट शुरू हुई बोटिंग,
@ मतदाताओं को करना पड़ा इंतज़ार
@खारुआकला समीपस्थ लूनी में 90 वर्ष के बुजुर्ग व्हील चेयर से आकर वोट डालने आये

@
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.