scriptकहीं से मावा, तो कहीं से पनीर के लिए सैंपल | MP Letest News in Food Safty Department | Patrika News
रतलाम

कहीं से मावा, तो कहीं से पनीर के लिए सैंपल

– खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने रतलाम के साथ सैलाना में की कार्रवाई

रतलामOct 18, 2019 / 12:06 pm

Sourabh Pathak

कहीं से मावा, तो कहीं से पनीर के लिए सैंपल

कहीं से मावा, तो कहीं से पनीर के लिए सैंपल

रतलाम। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम बुधवार को रतलाम शहर सहित सैलाना में खाद्य सामग्रियों की जांच के लिए पहुंची। टीम ने शहर में स्थिति एक मिठाई की दुकान से मावे का सैंपल लिया जबकि सैलाना में एक स्थान से पनीर का सैंपल लेकर एक्सपायरी डेट की कोल्ड्रींक सहित अन्य खाद्य सामग्रियों को नष्ट कराया। वहीं एक दूध डेयरी से दूध का नमूना जांच के लिए एकत्र किया है।
टीम ने रतलाम में सैलाना रोड स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार से मावा का नमूना जांच के लिए एकत्र किया। वहीं सैलाना में एक ढाबे पर पहुंचकर वहां से पनीर का नमूना लेने के साथ ही ढाबे पर रखी कोल्ड्रींक सहित अन्य सामग्रियों की जांच की। इसमें थम्स अप की आठ बोतल सवा लीटर की, लिमका की पांच बोतल सवा दो लीटर की, पापड़ के चार पैकेट एक्सपायरी डेट के नष्ट कराए है। वहीं एक दूध डेयरी पर जाकर दूध का नमूना एकत्र किया। टीम द्वारा जब्त किए गए सभी सैंपल जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरआर सोलंकी, यशवंत कुमार शर्मा, ज्योति बघेल, प्रीति मंडोरिया शामिल थी।०

Home / Ratlam / कहीं से मावा, तो कहीं से पनीर के लिए सैंपल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो