scriptपटवारी भर्ती परीक्षा देने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर | MP Vyapam Patwari Exam Notification Professional Examination Board PEB | Patrika News
रतलाम

पटवारी भर्ती परीक्षा देने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

9 से 29 दिसंबर तक 15 शहरों में एक आयोजित होगी परीक्षा

रतलामDec 07, 2017 / 04:59 pm

harinath dwivedi

patrika

रतलाम। प्रदेशभर में पटवारी परीक्षा के लिए अभ्याॄथयों में असमंजस की स्थिति समाप्त हो गई है। Professional Examination Board (PEB) द्वारा परीक्षा दिनांक की घोषणा कर दी है और अब पीईबी की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 9 दिसंबर से 29 दिसंबर तक प्रदेश के 15 शहरों में आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारी मंडल द्वारा की जा चुकी है।
प्रवेश पत्र डाउलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
http://www.vyapam.nic.in/tacs/tac_2017/PATWARI_TAC17/default_tac.htm

ये है नियम
– यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।
– प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
– पहली पाली सुबह 9 से 11 और दूसरी पाली में 3 से 5 बजे के बीच परीक्षा देनी होगी।
– परीक्षार्थी को परीक्षा समय से 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। सुबह की पाली में REPORTING TIME 7.30 बजे और दोपहर की पाली में 1.30 बजे रहेगा।
– प्रश्न पत्र हल करने से पहले परीक्षार्थी को 10 मिनट का समय महत्वपूर्ण निर्देश पढऩे के लिए दिए जाएंगे।
– परीक्षार्थी को अपना मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र लाना अनिवार्य होगा।
– मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के रूप में अभ्यार्थी मतदाता पहचान- पत्र, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लयसेंस तथा पासपोर्ट में से कोई एक दस्तावेज ला सकता है।
– मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में परिक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने नहीं दिया जाएगा।
– परीक्षाॢथयों को परीक्षा के REPORTING TIME के 30 मिनट बाद तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके बाद देरी से आने वाले अभ्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
– परीक्षा केंद्र पर आवेदक को काला बॉल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
– किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के बाद परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोडऩे की अनुमति नहीं होगी।
16 शहरों में परीक्षा
व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के लिए 16 शहरों को चिह्नित किया है। इनमें रतलाम सहित भोपाल, जबलपुर, सागर, उज्जैन, इन्दौर, ग्वालियर, रीवा, नीमच, सतना, मंदसौर, खण्डवा, गुना, दमोह, कटनी और सीधी शामिल हैं।

Home / Ratlam / पटवारी भर्ती परीक्षा देने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो