scriptनिगम सोया कुंभकर्णीय नींद में, शहर गड्ढों और कीचड़ के हवाले, कहीं फूटी पाइप लाइन, तो कहीं सड़कों पर गड्ढे | Nagar nigam | Patrika News
रतलाम

निगम सोया कुंभकर्णीय नींद में, शहर गड्ढों और कीचड़ के हवाले, कहीं फूटी पाइप लाइन, तो कहीं सड़कों पर गड्ढे

निगम सोया कुंभकर्णीय नींद में, शहर गड्ढों और कीचड़ के हवाले, कहीं फूटी पाइप लाइन, तो कहीं सड़कों पर गड्ढे

रतलामJan 24, 2019 / 05:57 pm

Yggyadutt Parale

patrika

निगम सोया कुंभकर्णीय नींद में, शहर गड्ढों और कीचड़ के हवाले, कहीं फूटी पाइप लाइन, तो कहीं सड़कों पर गड्ढे

रतलाम। शहर में जगह-जगह पाइप लाइनें फूट रही है और निगम लोगों को तय समय और दिन पर पानी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। पाइप लाइनों के फूटने या लीकेज होने पर निगम के जिम्मेदार कोई अंकुश नहीं लगा पा रहा है। एक जगह इन्हें सुधराते हैं तो दो दूसरी जगह लीकेज की समस्या सामने आ जाती है। हालत यह है कि निगम का अमला किसी जगह लीकेज सुधारकर जाता है तो कुछ दिन बाद वहां फिर से लीकेज की समस्या खड़ी हो जाती है।


कान्वेंट तिराहे पर पाइप लाइन को जोडऩे के लिए वाल्व लगाया गया। अभी तीन दिन भी नहीं हुए कि यह वाल्व खराब हो गया और इससे बड़ी मात्रा में पानी बह निकला। बुधवार को दिनभर इससे पानी निकलता रहा। एक समय तो हालत यह थी कि इतना पानी बहा जैसे बरसात में पानी से कीचड़ हो जाता है। जल प्रदाय विभाग के सहायक यंत्री एसपी आचार्य के अनुसार वाल्व खराब होने से पानी बहा है। इसे जल्द सुधार दिया जाएगा। उधर गोशाला रोड और राजेंद्र नगर के तिराहे पर भी वाल्व में बड़ा लीकेज होने से लगातार पानी दिनभर बहता रहा। यहां मुख्य पाइप लाइन है जिससे अन्य टंकियों को भी पानी जाता है इसलिए इस लीकेज से दिनभर पानी बहता रहा।
patrika

Home / Ratlam / निगम सोया कुंभकर्णीय नींद में, शहर गड्ढों और कीचड़ के हवाले, कहीं फूटी पाइप लाइन, तो कहीं सड़कों पर गड्ढे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो