रतलाम

रतलाम में बनेगा नवीन सांस्कृतिक भवन

पुराने समय में गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजन हेतु धर्मशालाएं हुआ करती थी किन्तु वर्तमान समय में धर्मशालाओं का अभाव होने सांस्कृतिक भवनों का निर्माण कराया जा रहा है जिससे नागरिकों को सुविधा हो।

रतलामDec 13, 2020 / 08:22 pm

Ashish Pathak

New cultural building will be built in Ratlam

रतलाम. पुराने समय में गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजन हेतु धर्मशालाएं हुआ करती थी किन्तु वर्तमान समय में धर्मशालाओं का अभाव होने सांस्कृतिक भवनों का निर्माण कराया जा रहा है जिससे नागरिकों को सुविधा हो। यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने होमगार्ड कालोनी में रविवार शाम को पुराने सम्वेल की भूमि पर विधायक निधी से निर्मित किये जाने वाले सांस्कृतिक भवन के भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त कही।
विधायक काश्यप ने कहा कि जैसे-जैसे नगर का विस्तार होता है वैसे-वैसे नगर में विकास कार्य कराये जाने की संभावनाऐं बढ़ती जाती है। वर्तमान समय में गरीब एवं मध्यम वर्ग के छोटे-मोटे सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने में काफी परेशानी उठाना पड़ती है उनकी परेशानियों निदान हेतु सांस्कृतिक भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि वे सुविधा पूर्वक अपने कार्यक्रम आयोजित कर सकें। होमगार्ड कालोनी के सांस्कृतिक भवन हेतु 1 बड़ा हॉल, 2 कमरे निर्माण काराये जाने की कार्ययोजना थी किन्तु नागरिकों को सर्वसुविधा युक्त सांस्कृतिक भवन मिले इस हेतु भोजन निर्माण हेतु एक शेड का भी निर्माण कराया जायेगा।
25 लाख रुपए की है लागत

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल ने कहा कि होमगार्ड कालोनी में 25 लाख की राशि से सांस्कृतिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इससे पूर्व नगर के विभिन्न स्थानों पर 4 सांस्कृतिक भवनों का निर्माण कराया जा चुका है। होमगार्ड कालोनी के बाद डोसीगांव व बिरियाखेड़ी सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जायेगा।
इसके पूर्व विधायक काश्यप, भाजपा जिला महामंत्री पोरवाल, पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट की प्रदेश सहसंयोजक अनिता कटारिया, मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, नीलेश गांधी, मयूर पूरोहित आदि का स्वागत पूर्व पार्षद सुशीला परमार द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया। इसके बाद नवीन सांस्कृतिक भवन का भूमि पूजन विधिवत् पूजा अर्चना कर किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर महेश अग्रवाल, मणीलाल जैन, मनसुखलाल माली, मुबारिक शैरानी, बंटी वोरा, राधेश्याम मारू, कन्हैयालाल मालवीय, राकेश परमार, कार्यपालन यंत्री जीके जायसवाल, उपयंत्री राजेश पाटीदार, विकास मरकाम सहित क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश परमार ने किया व आभार नीरज परमार ने माना।

Home / Ratlam / रतलाम में बनेगा नवीन सांस्कृतिक भवन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.