scriptपांच घंटे के रेस्क्यू के बाद मिला जुझार का शव | news | Patrika News
रतलाम

पांच घंटे के रेस्क्यू के बाद मिला जुझार का शव

बीते दिन रोजड़ी व निनोरी नदी की बाढ़ में बह गया था

रतलामAug 18, 2019 / 05:46 pm

Mukesh Mahavar

patrika

पांच घंटे के रेस्क्यू के बाद मिला जुझार का शव

रतलाम/सुखेड़ा. ग्राम के भोई मोहल्ला निवासी जुझार पिता भेरुलाल भोई शुक्रवार को अपने दोस्त राहुल भोई के साथ दोपहर में रोजड़ी व निनोरी नदी के संगम स्थल पर नहाने गया था। इसी दौरान पानी के तेज बहाव के कारण बड़े घाट पर बना डेम के पास भंवर में फंस जाने के कारण मृत्यु हो गई। उसका शव शनिवार को पांच घंटे के रेस्क्यू के बाद सुबह 10 बजे मिला। शनिवार को सुबह 5.30 बजे चौकी प्रभारी अमित शर्मा के नेतृत्व में गोताखोर दल ने रेस्क्यू प्रारम्भ किया। घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर माधवसिंह पिता बहादुरसिंह राजपूत के खेत के पास झाड़ी से जुझार का शव निकाल कर चौकी पर लाकर पंचनामा बना कर पीएम हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जहां डॉ.आर सी वर्मा ने पीएम कर शव परिवार वालों को सुपुर्द किया। मृतक जुझार के दो बच्चे हेमलता व गोपाल हैं। छोटी उम्र में उन के सिर से पिता का साया उठ गया। अब परिवार को संभालने की जिम्मेदारी पत्नी पर आ गई है।
मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
जुझार भोई का परिवार गरीबी रेखा व श्रमिक पंजीयन होने से अंत्येष्टि सहायता के पांच हजार रुपए ग्राम पंचायत सचिव जगदीश पांचाल व सहायक सचिव कन्हैयालाल मालवीय के साथ ग्राम पंचायत निर्माण समिति के सदस्य अवध नारायण मालपानी व सुखराम लोधा ने मृत परिवार के घर जाकर प्रदान किए। दुर्घटना से मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री जन कल्याण नया सवेरा के तहत चार लाख रुपए व बीपीएल धारक का मुखिया होने से 20 हजार रुपए राष्ट्रीय परिवार सहायता के अन्तर्गत प्राप्त होंगे।

Home / Ratlam / पांच घंटे के रेस्क्यू के बाद मिला जुझार का शव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो