scriptरतलाम के यात्रियों को मिलेगा फ्री वाई फाई | Passengers of Ratlam will get free Wi-Fi | Patrika News
रतलाम

रतलाम के यात्रियों को मिलेगा फ्री वाई फाई

रेलवे स्टेशन पर वाईफाई का परीक्षण शुरू, इस माह के अंत में शुरू करने की योजना

रतलामNov 16, 2017 / 10:43 am

bhuvanesh pandya

railway
रतलाम। मंडल में इंदौर व उज्जैन के बाद अब रतलाम रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को शीघ्र वाईफाई की सुविधा मिलने वाली है। इसका परीक्षण बुधवार दोपहर से कर दिया गया है। इस माह एक पखवाडे़ तक परीक्षण करने के बाद इसको नियमित रूप से चलाया जाएगा।
अब तक मंडल में इंदौर व उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को वाईफाई का लाभ मिल रहा है। इससे यात्री ट्रेनों के बारे में जानकारी के अलावा अन्य सोशल मीडिया का भी लाभ लेते हैं। अब ये सुविधा यात्रियों के लिए मंडल मुख्यालय पर भी शुरू हो गई है।
एक पखवाडे़ तक चलता रहा काम

मंडल मुख्यालय में एक पखवाडे़ से दूरसंचार व संकेत विभाग के कुशल कर्मचारी इसके लिए वायर डालने का काम कर रहे थे। प्लेटफॉर्म नंबर एक से सात तक इन वायरों को उपर की तरफ डाला गया है। इसके अलावा प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर रेलनेट का सिग्नल यात्रियों को पर्याप्त मिले व नेट की गति कमजोर न हो इसके लिए विशेष मशीनें लगाई गई है। इसके लिए दूरसंचार व संकेत विभाग के कर्मचारियों के साथ रेलनेट विभाग के कर्मचारी लगातार काम कर रहे थे। बुधवार दोपहर को करीब ३ बजे से परीक्षण के रूप में प्लेटफॉर्म पर इंटरनेट को वाइफाइ के रूप में शुरू कर दिया गया है।
ये होगा इससे लाभ

– यात्रियों को ट्रेन की अपडेट जानकारी मिलेगी।

– यात्रियों को पीएनआर नंबर की जानकारी मिलेगी।

– यात्रियों को सीट की उपलब्धता की जानकारी मिलेगी।

– यात्रियों को देश के हर स्थान पर कहां-कहां ट्रेन है ये जानकारी मिलेगी।
– यात्रियों को ट्रेन के देरी से होने की जानकारी मिलेगी।

– यात्रियों को विभिन्न सोशल मीडिया का उपयोग करने को मिलेगा।

इस तरह करेगा काम

सबसे पहले यात्री को अपने मोबाइल में वाइफाइ के बटन को शुरू करना होगा। इसके बाद वो रेलनेट को चयन करने को कहेगा। इसको चयन करने के बाद स्वयं का मोबाइल नंबर डालना होगा। डाले गए मोबाइल पर चार अंकों का एक पासवर्ड आएगा। उसको वाइफाइ चलाने के लिए लिखना होगा। इसके बाद ये कनेक्ट हो जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया मे करीब ४५ से ५५ सेंकड का समय लगेगा।
शीघ्र मिलेगी ये सौगात

बुधवार से मंडल मुख्यालय के स्टेशन पर वाइफाइ का परीक्षण शुरू कर दिया गया है। इसकी सौगात शीघ्र ही यात्रियों को मिलेगी।

जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल

Home / Ratlam / रतलाम के यात्रियों को मिलेगा फ्री वाई फाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो