scriptपेट्रोल डीजल के भाव अचानक उछले, आसमान पर पंहुची कीमत | Petrol-diesel fuel fluctuations ... | Patrika News
रतलाम

पेट्रोल डीजल के भाव अचानक उछले, आसमान पर पंहुची कीमत

पेट्रोल-डीजल में आग झरती तेजी…रतलाम में सात माह में पेट्रोल ७.८६ रुपए और डीजल ९.८१ पैसे बढ़ा

रतलामAug 08, 2018 / 12:23 pm

Gourishankar Jodha

patrika

पेट्रोल-डीजल में आग झरती तेजी…

रतलाम। पेट्रोल-डीजल के हर दिन बढ़ते भाव से आम उपभोक्ता खासे परेशान है। हालात यह है कि जहां जिले के अंदर सात माह में 8 से 10 रुपए तक दोनों पदार्थो के भाव बढ़े है। दूसरी तरफ अगस्त माह का हर दिन वृद्धि दर्ज करा रहा है। पेट्रोल और डीजल के भाव में इन दिनों हर दिन वृद्धि हो रही है। हालात यह है कि अगस्त माह के सात दिन में लगातार दोनों में एक-एक रुपए के करीब भाव में तेजी आई है। सात माह के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो पेट्रोल के भाव 7 रुपए 86 पैसे बढ़े, जबकि डीजल के भाव 9 रुपए 81 पैसे की तेजी आई है।
पेट्रोल पंप संचालक मुबारिक खान ने बताया कि पिछले साल दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के भाव में वृद्धि जारी है। पिछले साल दिन में पेट्रोल के भाव 81.97 से 76 पैसे बढ़कर अब 82.73 पैसे पर चला गया है। जबकि डीजल में 71.56 से 72 पैसे बढ़कर 72.16 रुपए तक पहुंच गया। पेट्रोल और डीजल में लगातार वृद्धि जारी है। पेट्रोल-डीजल उपभोक्ता श्यामलाल जाट ने बताया कि मेरा सप्ताह मंडी में उपज लेकर आना जाना लगा रहता है, हर दिन बढ़ते भाव परेशानी खड़ी कर रहे हैं। सरकार के इस और ध्यान देना चाहिए।
मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2018 को पेट्रोल के भाव जिले में 74 रुपए 87 पैसे थे, जबकि 7 अगस्त को 82 रुपए 73 पैसे हो गए। यही हालात डीजल के भी रहे भाव में लगातार वृद्धि के चलते १ जनवरी को डीजल 71 रुपए 56 पैसे था, जबकि वर्तमान में 72 रुपए 16 पैसे पहुंच गया। एचपी, सालाखेड़ी पेट्रोल पंप मैनेजर जुबेर खान ने बताया कि सात दिनों में पेट्रोल पर 76 रुपए बढ़े हैं, जबकि डीजल में 72 पैसे की वृद्धि हुई है। पिछले सात-आठ माह में करीब 10 रुपए तक की डीजल और पेट्रोल में वृद्धि देखी गई है।
अगस्त में हर दिन बढ़े भाव


दिनांक पेट्रोल डीजल
7 अगस्त 82.73 72.16
6 अगस्त 82.64 72.10

5 अगस्त 82.52 71.97
4 अगस्त 82.35 71.84

3 अगस्त 82.16 71.65

2 अगस्त 82.09 71.56
1 अगस्त 81.97 71.44
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो