scriptगुरुद्वारा में गूंजे कीर्तन: गुणी ज्ञानी कथावाचक एवं कीर्तनियो ने संगत को किया निहाल | prakash parva | Patrika News
रतलाम

गुरुद्वारा में गूंजे कीर्तन: गुणी ज्ञानी कथावाचक एवं कीर्तनियो ने संगत को किया निहाल

गुरुद्वारा में गूंजे कीर्तन: गुणी ज्ञानी कथावाचक एवं कीर्तनियो ने संगत को किया निहाल

रतलामOct 14, 2019 / 11:48 pm

Yggyadutt Parale

गुरुद्वारा में गूंजे कीर्तन: गुणी ज्ञानी कथावाचक एवं कीर्तनियो ने संगत को किया निहाल

गुरुद्वारा में गूंजे कीर्तन: गुणी ज्ञानी कथावाचक एवं कीर्तनियो ने संगत को किया निहाल

रतलाम। सिक्ख समाज के चतुर्थ गुरु श्रीगुरु रामदास साहिब का जन्मोत्सव (प्रकाश पर्व) सिक्ख समाज, सिंधी समाज एवं गुरु की प्यारी संगत द्वारा धूमधाम मनाया जा रहा हैं । पर्व अन्तर्गत श्री गुरु रामदास साहिब गुरुद्वारा इंदिरानगर में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजनों का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है, समापन 15 अक्टूबर को गुरु जन्मोत्सव के साथ पूर्ण होगा। गुणी ज्ञानी जसवंत सिंह द्वारा उपस्थित साध संगत को गुरु की कथा व्याख्या एवं गुरमत विचारों द्वारा सुबह एवं शाम को दोनों समय निहाल किया जा रहा हैं। श्री दरबार साहिब अमृतसर के हुजूरी रागी भाई जगतार सिंह एवं साथियों द्वारा अपनी मधुर किर्तन की वाणी से संगत को मंत्र मुग्ध किया जा रहा हैं । वचन साहिब, अरदास साहिब के बाद गुरु का अटूट लंगर सुबह शाम बरस रहा हैं जिसमें सर्व धर्म की संगत गुरु प्रसादी ग्रहण कर रही हैं।

प्रचार प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया गुरुद्वारा के अध्यक्ष जसवंतसिंह के नेतृत्व में गुरु जन्मपर्व पर धर्म समागम व प्रकाश पर्व पर पंथ कथा वाचक कीर्तनिये भाई अर्जनसिंह परवाना श्री पाउण्टा साहिब वाले, ज्ञानी मानसिंह रतलाम, ज्ञानी गुरदीपसिंह रतलाम इत्यादि गुरु समागम की शोभा बढ़ा रहे हैं। इस दिन पांचवें अंतिम दीवान की प्रारंभता की जाएगी। प्रात: 7.30 बजे से 8.30 बजे तक आसा दी वार, 8.30 बजे से 9.30 तक श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति, 9.30 से 1 बजे तक कथा व्याख्या, कीर्तन दरबार, अरदास आरती होंगी। इसके बाद गुरु जन्म की खुशियां धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरसेगा। गुरुद्वारा के अध्यक्ष जसवंतसिंह सोढ़ी, भगतसिंह, कश्मीर सिंह, प्रीतम सिंह, किशनसिंह, बलवीरसिंह, थददासिंह, दिलीपसिंह, गुरमीतसिंह, तारनसिंह, अजीतसिंह, वीरेंद्रसिंह, भजनसिंहए, गुरदाससिंह, रघुवीरसिंह, रघुवीरसिंह, किशन सिंह, जोगिंदर सिंह, परमजीत सिंह, हाकम सिंह, अमिन सिंह आदि ने की हैं।

Home / Ratlam / गुरुद्वारा में गूंजे कीर्तन: गुणी ज्ञानी कथावाचक एवं कीर्तनियो ने संगत को किया निहाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो