scriptजेसी बैंक चुनाव: मतदाता को मनाने कोई जा रहा गुजरात, तो कोई राजस्थान | Railway JC Bank Election | Patrika News
रतलाम

जेसी बैंक चुनाव: मतदाता को मनाने कोई जा रहा गुजरात, तो कोई राजस्थान

आज से घोषणापत्र की होगी शुरुआत

रतलामMar 14, 2020 / 11:53 pm

Yggyadutt Parale

जेसी बैंक चुनाव: मतदाता को मनाने कोई जा रहा गुजरात, तो कोई राजस्थान

जेसी बैंक चुनाव: मतदाता को मनाने कोई जा रहा गुजरात, तो कोई राजस्थान

रतलाम। रेलवे अंशधारियों की जेसी बैंक में निदेशक पद के चुनाव को लेकर अब जोर आने लगा है। रंगपंचमी के दिन भी प्रत्याशी अपने घर नहीं बैठे व जनसंपर्क करते रहे। इधर प्रत्याशियों ने अपने घोषणा पत्र को बनाना शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत सबसे पहले इसको रविवार दोपहर को १ बजे निर्दलीय प्रत्याशी अशोक तिवारी जारी करने जा रहे है। शेष प्रत्याशी इसको बनाने में गुणाभाग कर रहे हैं।
जेसी बैंक चुनाव: मतदाता को मनाने कोई जा रहा गुजरात, तो कोई राजस्थान
जेसी बैंक चुनाव: मतदाता को मनाने कोई जा रहा गुजरात, तो कोई राजस्थान
खुशबू पहुंची गुजरात, मतदान की अपील की
शनिवार को एससीएसटी संगठन के प्रत्याशी खुशबू ननावरे व मुकेश कुमार ने भी दाहोद वर्कशॉप के साथ स्टेशन सहित अन्य विभागों में जाकर जनसंपर्क करते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील की है। वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के प्रत्याशी वाजिद खान व नीलमकौर ने शंभुपूरा से लेकर चंदेरिया तक जनसंपर्क किया है।
जेसी बैंक चुनाव: मतदाता को मनाने कोई जा रहा गुजरात, तो कोई राजस्थान
रंजीता ने राजस्थान में मांगा समर्थन
इधर वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के प्रत्याशी रंजीता वैष्णव व सुनील चतुर्वेदी ने शंभुपूरा से लेकर जावद रोड तक पहुंचे व जनसंपर्क करते हुए मतदान की अपील की है। इधर पीआरकेपी प्रत्याशी इंदू सिन्हा व विमल कुमार ने रतलाम से जावरा होते हुए मंदसौर तक जनसंपर्क किया। इंजीनियर एसोसिएशन के प्रत्याशी सुरेंद्रसिंह राव ने आईडब्ल्यू विभाग, बांगरोद आदि में जनसंपर्क किया व पक्ष में मतदान की अपील की।
अब घोषणा पत्र की तैयारी
निर्दलीय प्रत्याशी अशोक तिवारी ने दाहोद वर्कशॉप, दाहोद रेलवे स्टेशन, टीआरडी स्टेशन, सहित गैंगमैन आदि से संकर्प किया। जनसंपर्क के बीच अब घोषणा पत्र की तैयारी शुरू हो गई है। सभी प्रत्याशियों के घोषणा पत्र में एक बात समान रुप से शामिल होना है कि ब्याजदर को कम किया जाएगा। सबसे पहला घोषणापत्र रविवार दोपहर को एक बजे निर्दलीय प्रत्याशी तिवारी का आएगा। इनके अलावा इंजीनियर एसोसिएशन के प्रत्याशी राव ने भी इसको तैयार कर लिया है। ट्रैकमैन एसोसिएशन पहले ही कह चुका है कि वो बैंक में सबसे कमजोर कर्मचारी के लिए विशेष काम करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो