scriptरेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान-प्रीपेड पर ताला, मनमर्नी से दौड़ रहा ऑटो मीटर | Railway Station | Patrika News
रतलाम

रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान-प्रीपेड पर ताला, मनमर्नी से दौड़ रहा ऑटो मीटर

रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान-प्रीपेड पर ताला, मनमर्नी से दौड़ रहा ऑटो मीटर

रतलामOct 10, 2019 / 05:43 pm

Yggyadutt Parale

रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान-प्रीपेड पर ताला, मनमर्नी से दौड़ रहा ऑटो मीटर

रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान-प्रीपेड पर ताला, मनमर्नी से दौड़ रहा ऑटो मीटर

रतलाम। रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड बूथ पर दिनभर ताले में कैद रहता है। इसके चलते ऑटो का मीटर मनमनर्जी से दौड़ रहा है, इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। हाल ही में रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर ऑटो सहित अन्य वाहन पार्किंग स्थल टेंडर पर दे दिया है, इसके बाद ऑटो चालकों ने भी किराया अघोषित तौर पर बढ़ा दिया है, पार्किंग का शुल्क भाड़े में जोड़ लिया गया।

रेलवे स्टेशन पर रात के समय तो प्रीपेड बूथ पर यातायात विभाग का कर्मचारी आता है, लेकिन दिनभर कोई नहीं मिलता है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है, जबकि सुबह से लेकर शाम तक महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों का आना – जाना होता है। पिछले माह रेलवे ने ऑटो व मैजिक सहित अन्य वाहन खड़ा करने के स्थान को किराए से टेंडर पर दे दिया। अब स्थिति ये है कि ऑटो वाले जब भी यात्री लेकर निकलते है वे वहां खडे़ होने के १० रुपए के शुल्क को यात्री के किराए में पहले ही जोड़ लेते है, पिछले दिनों इस प्रकार के एक मामले में रेलवे ने कार्रवाई भी की थी।

 

शिकायत पर कार्रवाई
स्टेशन पर ऑटो हो या मैजिक खड़ा रखना, इसका किराया चालक को ही देना है। यात्री से अगर लिया जाता है तो इस मामले में रेलवे टेंडर लेने वाले पर कार्रवाई करेगा।

– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
हर वक्त रहती है ड्यूटी

कर्मचारी की हर वक्त ड्यूटी रहता है, कुछ समय के लिए नहीं होगा, यात्री प्रीपेड बूथ से रसीद बनवाने को प्राथमिकता में शामिल करें, इसके बाद अगर कोई अधिक किराया ले तो कार्रवाई होगी।
– विकास वाघमारे, डीएसपी यातायात रतलाम

 

Home / Ratlam / रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान-प्रीपेड पर ताला, मनमर्नी से दौड़ रहा ऑटो मीटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो