scriptयात्रियों के लिये खुशखबरी : रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों के फेरो में किया विस्तार | Railways expanded the fare of four special trains | Patrika News

यात्रियों के लिये खुशखबरी : रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों के फेरो में किया विस्तार

locationरतलामPublished: Jun 24, 2021 02:37:39 pm

Submitted by:

Faiz

रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 4 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेन के फेरों में विस्‍तार किया गया है।

News

यात्रियों के लिये खुशखबरी : रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों के फेरो में किया विस्तार

रतलाम। भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश के रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 4 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेन के फेरों में विस्‍तार किया गया है, अब ये ट्रेन अगली सूचना तक चलाई जाती रहेंगी।

1- ट्रेन नंबर 09017 बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 30 जून से अगली सूचना तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति बुधवार को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नम्बर 09018 हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 1 जुलाई से अगली सूचना तक हरिद्वार से प्रति गुरूवार को चलेगी।

2- ट्रेन नम्बर 09313 इंदौर पटना स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 30 जून से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति सोमवार एवं बुधवार को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नम्बर 09314 पटना इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 2 जुलाई से अगली सूचना तक पटना से प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।

3- ट्रेन नम्बर 09321 इंदौर पटना स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 26 जून से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति शनिवार को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नम्बर 09322 पटना इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 28 जुन से अगली सूचना तक पटना से प्रति सोमवार को चलेगी।

4- ट्रेन नम्बर 09451 गांधीधाम भागलपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 25 जून से अगली सूचना तक गांधीधाम से प्रति शुक्रवार को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नम्बर 09452 भागलपुर गांधीधाम स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 28 जून से अगली सूचना तक भागलपुर से प्रति सोमवार को चलेगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- सात फेरे लेकर दूल्हा-दुल्हन ने भगवान गणेश के सामने कराया वैक्सीनेशन, देश को दिया जागरूकता का अनोखा संदेश

 

कोच पोजिशन में बदलाव

ट्रेन नम्बर 09017/09018 बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन किया गया है। अब इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, 9 स्‍लीपर एवं 4 सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन नम्बर 09017 बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार में 7 जुलाई से तथा गाड़ी संख्‍या 09018 हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस में 8 जुलाई से लागू होगा।

 

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

https://www.dailymotion.com/embed/video/x814dxu
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो