रतलाम

स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला, कई राज्यों से होकर गुजरेंगी ये ट्रेनें

– देखें लिस्ट और बुकिंग की जानकारी

रतलामApr 04, 2021 / 04:43 pm

Ashtha Awasthi

रतलाम। साल 2020 में शुरु हुए कोरोना संक्रमण के बाद से अब एक साल बाद रेलवे ने धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को चलाना शुरु कर दिया है। वहीं एक बार फिर से भारतीय रेलवे (indian railway) यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है।

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग के मद्देनजर बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है। इन ट्रेनों में सफर के दौरान रेल यात्रियों को रेल मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के नियमों का पालन भी करना होगा।

हम आपको यहां पर जिन भी ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे है वे सभी मध्यप्रदेश के किसी न किसी स्टेशन से होकर गुजरती है। इसलिए रेलवे के इस फैसले से मध्यप्रदेश के यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है। यहां देखिए लिस्ट…

1- ट्रेन सं. 09421/22 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

– पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल अहमदाबाद से प्रत्येक रविवार को 21.50 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन मंगलवार को 03.50 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।
– यह ट्रेन यात्रा के दौरान एमपी के रतलाम, नागदा, उज्जैन, बेरछा, शुजालपुर, सिहोर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागौर, दमोह, कटनी, मुरवारा, सतना, मानिकपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

2- ट्रेन सं. 02937/38 गांधीधाम-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

– गांधीधाम-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल गांधीधाम से प्रत्येक शनिवार को 18.00 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन सोमवार को 12.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।
– यह ट्रेन यात्रा के दौरान रतलाम स्टेशन पर रुकेगी।

From March 31, there will be jail for carrying flammable substances in the train or smoking

3- ट्रेन सं. 09237/38 राजकोट-रीवा साप्ताहिक सुपरफॉस्ट स्पेशल एक्सप्रेस

– राजकोट-रीवा साप्ताहिक सुपरफॉस्ट स्पेशल एक्सप्रेस राजकोट से प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 17.15 बजे रीवा पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।
– यह ट्रेन यात्रा के दौरान बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर तथा सतना स्टेशनों पर रुकेगी।

4- ट्रेन सं. 09059/60 सूरत-मुजफ्फऱपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस

– सूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस सूरत से प्रत्येक शुक्रवार को 07.35 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन रविवार को 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

– यह ट्रेन यात्रा के दौरान रतलाम उज्जैन, मकसी, बियाबरा राजगढ़, गुना, अशोक नगर, बीना, झांसी, ग्वालियर स्टेशनों पर रुकेगी।

बुकिंग की जानकारी

बता दें कि सभी ट्रेनों की बुकिंग अलग-अलग तारीखों पर शुरु हो रही है। इसलिए आप आईआरसीटीसी के एप बुकिंग चेक कर सकते हैं।

Home / Ratlam / स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला, कई राज्यों से होकर गुजरेंगी ये ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.