रतलाम

जांच शिविर में 51 का हुआ परीक्षण

रेलवे मंडल के मंडल कार्यालय स्थित एनेक्‍सी हॉल में अधिकारियों एवं उनके परिवारों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कैंप इसमे 51 अधिकारी व परिजन की जांच हुई।

रतलामFeb 08, 2020 / 08:44 pm

Ashish Pathak

ratlam railway news

रतलाम। रेलवे मंडल के मंडल कार्यालय स्थित एनेक्‍सी हॉल में अधिकारियों एवं उनके परिवारों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कैंप का आयोजन शनिवार को मंडल रेल कार्यालय स्थित एनेक्सी हॉल में किया गया। इसमे 51 अधिकारी व परिजन की जांच हुई।
मंडल के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण हेतु समय-समय पर स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कैंप का आयोजन किया जाता रहा है। इसी परिप्रेक्ष्‍य में शनिवार को मंडल के अधिकारियों एवं उनके परिवार के लिए स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया।
परिवार के लोग शामिल हुए

इस स्वास्थ्य जांच कैंप में लगभग 51 अधिकारी एवं उनके परिवार के लोग शामिल हुए। इस परीक्षण कैंप में विभिन्‍न बीमारियों के संदर्भ में जागरुकता के बारे में बताने के लिए इंदौर से डॉ. इदरीश खान कार्डियोलॉजिस्‍ट इंदौर व डॉ किर्तिश पाण्‍डेय एंडोक्राइनोलॉजिस्‍ट को भी बुलाया गया था।
यह बताया बीमारी का कारण

डॉ खान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्‍लड प्रेशर, हार्ड अटैक एवं हार्ट फेलियर पर विस्‍तार से चर्चा कर उसके कारण व बचाव के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार डॉ पाण्‍डेय ने मधुमेह क्‍यों होता है, इसकी क्‍या पहचाह है, तथा इससे कैसे निदान पाया जा सकता है इस बारे में जानकारी दी।
यह रहे उपस्थित

आयोजन में मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्‍ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्‍हा, मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक एके मालवीय, डॉ सुधाकर शर्मा, डॉ अंकिता मेहता सहित अन्य उपस्थित रहे। जांच शिविर का संचालन डॉ अविनाशचंद्र द्वारा किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.