scriptपर्यावरण के लिए मिट्टी की सीड बॉल बनाने में जुटे लोग, अधिकारियों ने भी बनाई बॉल | ratlam news | Patrika News
रतलाम

पर्यावरण के लिए मिट्टी की सीड बॉल बनाने में जुटे लोग, अधिकारियों ने भी बनाई बॉल

पर्यावरण के लिए मिट्टी की सीड बॉल बनाने में जुटे लोग, अधिकारियों ने भी बनाई बॉल

रतलामJun 17, 2019 / 05:34 pm

Chandraprakash Sharma

patrika

पर्यावरण के लिए मिट्टी की सीड बॉल बनाने में जुटे लोग, अधिकारियों ने भी बनाई बॉल

रतलाम। पुलिस लाइन में सुबह बड़ा रोचक नजारा दिखाई दिया। वन विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी गिली मिट्टी की बॉल तैयार करने के लिए हाथों में गोल-गोल घुमा रहे थे। कुछ देर बाद वे इसमें एक बीज डालते और फिर गोल घुमाकर एक तरफ रखते जा रहे थे। जी हां, यह नजारा किसी प्रतियोगिता का नहीं वरन सीड बॉल तैयार करने का था।
वन मंडलाधिकारी डॉ. शैलेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में वन कर्मचारी और अधिकारी जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व उनके परिजनों को सीड बॉल तैयार करने के तरीके सिखा रहे थे। इससे किसी भी बीज का अंकुरण काफी तेजी से होता है और वह पौधा बनने में कम वक्त और कम पानी लगाता है। पुलिस उपमहानिरीक्षक गौरव राजपूत के मार्गदर्शन में पर्यावरण जागरूकता के लिए यह वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के तहत शीड बॉल का यह कार्यक्रम हुआ। इसमें जिला पुलिस बल, जिला प्रशासन, होमगार्ड एवं वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। इनके सहयोग से गोबर, गोबर खाद, मिट्टी, केंचुआ खाद, खेर, खमेर, सुरजना आदि के बीज से शीड बॉल का निर्माण किया गया। इन्हें पहली बरसात के बाद 2 से 3 इंच गड्डा कर लगाया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ व प्रभारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा, डीएफओ डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, एडीएम जितेंद्र सिंह चौहान, एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, सीएसपी मान सिंह ठाकुर, कमांडेन्ट होमगार्ड राजेन्द्र खींची व सम्बधित विभागों के लगभग 300 अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Home / Ratlam / पर्यावरण के लिए मिट्टी की सीड बॉल बनाने में जुटे लोग, अधिकारियों ने भी बनाई बॉल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो