script62 घंटों के बाद नाऊखेड़ी में फंसा मिला नाले में बहे व्यक्ति शव | ratlam news | Patrika News
रतलाम

62 घंटों के बाद नाऊखेड़ी में फंसा मिला नाले में बहे व्यक्ति शव

प्रशासन से मिलेगी 4 लाख की सहायता

रतलामAug 12, 2019 / 05:33 pm

Chandraprakash Sharma

patrika

62 घंटों के बाद नाऊखेड़ी में फंसा मिला नाले में बहे व्यक्ति शव

रतलाम/जावरा। हुसैन टैकरी के समीप गांव बामनखेड़ी के भेरुलाल का शव रविवार को दोपहर में नाऊखेड़ी पुलिया के समीप मिट्टी के नीचे दबा हुआ मिला। एनडीआरएफ इंदौर के दल ने उसका शव ढूंढ निकाला। करीब 62 घंटे के रेस्क्यू के बाद दल को सफलता मिली। शव मिलने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, इसके बाद शव परिजनों के सुर्पूद किया गया। प्रशासन ने अंत्येष्ठी सहायता के लिए ५ हजार की सहायता दी, अब शासन स्तर से भेरुलाल के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी।
औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी बीएल सोलंकी ने बताया कि रविवार को सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया। एनडीआरएफ ने मलेनी के बीच बने कुंओं की सर्चिंग की। सर्चिंग के दौरान नाऊखेड़ी पुलिया के समीप मिट्टी के नीचे भेरुलाल का शव दबा मिला। जिसे दल ने बाहर निकाला। शव को अस्पताल में पीएम के लिए भेजा, पीएम के बाद शव परिजनों के सुर्पूद किया गया। परिजनों ने रविवार को अंन्तेष्ठी की। मालूम हो कि भेरूलाल गुरुवार की रात को बाढ़ में बह गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो