scriptसर्वर स्लो: अटकी रजिस्ट्रियों का नहीं हो रहा निराकरण, भोपाल में टिकट साल्व करने वाले नहीं आ रहेे | ratlam news | Patrika News
रतलाम

सर्वर स्लो: अटकी रजिस्ट्रियों का नहीं हो रहा निराकरण, भोपाल में टिकट साल्व करने वाले नहीं आ रहेे

सर्वर स्लो: अटकी रजिस्ट्रियों का नहीं हो रहा निराकरण, भोपाल में टिकट साल्व करने वाले नहीं आ रहेे

रतलामOct 11, 2019 / 05:26 pm

Yggyadutt Parale

सर्वर स्लो: अटकी रजिस्ट्रियों का नहीं हो रहा निराकरण, भोपाल में टिकट साल्व करने वाले नहीं आ रहेे

सर्वर स्लो: अटकी रजिस्ट्रियों का नहीं हो रहा निराकरण, भोपाल में टिकट साल्व करने वाले नहीं आ रहेे

रतलाम। सर्वर स्लो चलने के दौरान कई बार पंजीयक दस्तावेज समाधान पोर्टल पर पूरे नहीं खुल पाते है। ऐसे में दस्तावेज अधूरे होने पर दस्तावेजों व रजिस्टियों का पंजीयन नहीं हो पाता है। ऐसे दस्तावेज को पूरा करने का काम मुख्यालय पर नियुक्त टिकट साल्व करते हैं, लेकिन बीते दिनों से उनके नहीं आने से जिले में 30 से अधिक रजिस्ट्रियों का पंजीयन नहीं हो पाया है। इसको लेकर उपभोक्ता पंजीयक कार्यालय के चक्कर काट रहे है। विभाग के जिम्मेदार भी इस मामले में सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
पंजीयक विभाग में कई कार्य विभिन्न कंपनियों को ठेके पर दे रखे हैं। इसमें कई कार्य ऐसे है इन कंपनियों के कर्मचारी ही करते हैं। इसमें पोर्टल पर टिकट साल्व का कार्य भी इन कर्मचारियों के जिम्मे है। बीते दिनों से इन कर्मचारियों के कार्य नहीं करने से प्रदेश की जिलों की कई रजिस्ट्रियां अटक गई है।

ये परेशानी
जब भी किसी दस्तावेज का समाधान पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन किया जाता है। ऐसे में दस्तावेज के सत्यापन के दौरान सर्वर की गति धीमी होने से पंजीयन दस्तावेजों पर अंकित फोटो, फिंगर प्रिंट सहित दस्तावेज की लिखाई आधी दिखाई देती है। ऐसे दस्तावेजों को सही करने का कार्य जिला मुख्यालय पर नहीं हो पाता है। इस प्रकार के सुधार का कार्य विभाग ने निजी कंपनी को ठेके पर दे रखा है। उस कंपनी के कर्मचारी उसे सुधार सकते हैं।क्योंकि इसका पासवर्ड आईडी कंपनी कर्मचारियों के पास है। ऐसे में परेशानी उपभोक्ता को भुगतना पड़ रही है।

मैपिंग का कार्य भी था ठेके पर
सनद रहे कि एक-डेढ़ वर्ष पूर्व जिला मुख्यालयों पर स्थित पंजीयक कार्यालय पर मैपिंग,टोनर व दस्तावेज प्रिंट का कार्य ठेके पर दे रखा था।उसका कॉन्टेक्ट समाप्त होने पर भोपाल में पंजीयक निर्देशक ने उन्हें बंद कर दिया था।ऐसे में इस कार्य का जिम्मा विभाग के कर्मचारियों को दिया गया था। उस दौरान भी कुछ दिनों के लिए कार्य की गति प्रभावित हुई थी।

पंजीयक महानिरीक्षक को अवगत कराया
सर्वर की गति धीमी होने से जिले की 30 से अधिक रजिस्ट्रियों के दस्तावेज पोर्टल पर अधूरे खुलने से पंजीयन नहीं हो पाया है। ऐसी लंबित रजिस्ट्रियों के शीघ्र पूरा कराने के लिए पंजीयन महानिर्देशक भोपाल को अवगत करा दिया है। जैसे ही वहां से दस्तावेज पूर्ण होंगे। उनका पंजीयन कर दिया जाएगा।

आरसी मालवीय, उप पंजीयक, रतलाम तहसील।

Home / Ratlam / सर्वर स्लो: अटकी रजिस्ट्रियों का नहीं हो रहा निराकरण, भोपाल में टिकट साल्व करने वाले नहीं आ रहेे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो