scriptइंदौर की समिट के लिए इस विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र | ratlam news | Patrika News
रतलाम

इंदौर की समिट के लिए इस विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

इंदौर की समिट के लिए इस विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रतलामOct 16, 2019 / 05:29 pm

Chandraprakash Sharma

इंदौर की समिट के लिए इस विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

इंदौर की समिट के लिए इस विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रतलाम/जावरा। औद्योगिक निवेश के लिए इंदौर में आयोजित हो रहे मेग्निफिसेंट एमपी में जावरा शुगर मिल निवेश क्षेत्र में टेक्स्टाइल गारमेंट पार्क के साथ फूड प्रोसेसिंग व एग्रो बेस्ड उद्योग स्थापित करने की कार्ययोजना बनाई जाए, ताकि क्षेत्र में नए निवेश आ सके और नए रोजगार शुरू हो सके। उक्त आशय का पत्र जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखा है। विधायक ने पत्र में बताया कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए समिट का आयोजन होने जा रहा है। जावरा में निवेश क्षेत्र को प्राथमिकता दिए जाने की आवश्यकता है, उल्लेखनीय है कि जावरा में बंद पड़ी शुगर मिल की जमीन को उद्योग विभाग में हस्तांतरित करने के पश्चात यहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट एवं एग्रो बेस्ड उद्योग का निवेश करने के लिए निवेदन किया गया। विगत शासनकाल में आयोजित हुई ओद्योगिक समिट में भी जावरा के निवेश क्षेत्र को सम्मिलित करने का आग्रह किया गया था। जिसके चलते पूर्व सरकार ने जावरा शुगर मिल परिसर में बहुउत्पाद औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के उद्देश्य से फूड प्रोसेसिंग पार्क स्थापित करने के निर्देश भी जारी किये थे। वर्तमान में शुगर मिल परिसर में टेक्स्टाइल गारमेंट पार्क की स्थापना का निर्णय लिया है। निर्णय का पूर्व में धन्यवाद प्रेषित किया था।
बेहतर निवेश क्षेत्र, बने कार्ययोजना
विधायक डॉ पाण्डेय ने जावरा क्षेत्र को बेहतर निवेश क्षेत्र बताते हुए कहा लिखा कि जावरा निवेशको को आकर्षित करने का सशक्त माध्यम हो सकता है। इसलिए गारमेंट टेक्स्टाइल पार्क के साथ एग्रो बेस्ड उद्योग को प्रारम्भ करनेे की कार्ययोजना को मेग्निफिसेंट एमपी समिट में सम्मिलित किया जाना चाहिए। मालूम हो कि पत्रिका ने एक दिन पहले ही रतलाम जिले में निवेश को लेकर समाचार दिया था।

Home / Ratlam / इंदौर की समिट के लिए इस विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो