scriptवार्ड 23 में पानी को तरस रहे रहवासी, सड़क पर रस्सा बांधकर किया चक्काजाम | ratlam news | Patrika News
रतलाम

वार्ड 23 में पानी को तरस रहे रहवासी, सड़क पर रस्सा बांधकर किया चक्काजाम

वार्ड 23 में पानी को तरस रहे रहवासी, सड़क पर रस्सा बांधकर किया चक्काजाम

रतलामDec 13, 2019 / 06:24 pm

Chandraprakash Sharma

वार्ड 23 में पानी को तरस रहे रहवासी, सड़क पर रस्सा बांधकर किया चक्काजाम

वार्ड 23 में पानी को तरस रहे रहवासी, सड़क पर रस्सा बांधकर किया चक्काजाम

रतलाम। 70 इंच बारिश होने के बाद भी लोग पानी-पानी कर रहे हैं, क्षेत्रों में समय पर पिने का पानी नहीं मिल रहा है। वार्ड क्रमांक 23 तेजानगर तेजाजी मंदिर के सामने पोस्ट ऑफिस वाली गली में छह दिन से मोटर खराब पड़ी, शिकायत के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं था। आखिरकार परेशान होकर क्षेत्रवासियों ने गुरुवार सुबह तेजानगर तेजाजी मंदिर के समीप सड़क पर रस्सी बांधकर चक्काजाम कर दिया। जिसके चलते दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई। आक्रोशित महिलाओं ने नगर 1 घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया।
स्थिति बिगड़ते देख मौके पर निगम के जलप्रदाय विभाग से निरज यादव और पुलिसकर्मी, पार्षद प्रतिनिधि विनोद राठौड़ भी मौके पर पहुंच गए, महिलाओं का कहना था कि छह-सात दिन हो गए ट्यूबवेल खराब पड़ा है, घरों में पानी नहीं है, जगह-जगह से पाइप लाइन फूटी पड़ी है, कोई सुनने को तैयार नहीं है। आखिरकार सोमवार तक समस्या खत्म करने के आश्वासन के बाद जाम खत्म किया गया। राधा रेड़ा, सुषमा सौलंकी, रामकन्या परमार, दुर्गा परमार, आशा सौलंकी,कंचनबाई परमार, सीमा राठौर, प्रमिला बाई, यशोदाबाई, जानीजी, यशोदाबाई, लीलाबाई आदि ने बताया कि छह-सात दिन से परेशान हो रहे हैंं कोई सुनने वाला नहीं है। अगर समय पर समस्या नहीं की गई तो फिर प्रदर्शन किया जाएगा।
टयूबवेल की मोटर खराब थी, सुबह निकाल ली है। पानी की जो समस्या बनी है, सोमवार तक खत्म कर दी जाएगी।
– नीरज यादव, जलप्रदाय विभाग, नगर निगम
70 इंच बारिश होने के बाद भी पानी की समस्या बनी हुई है, खत्म होना चाहिए। लोग काफी परेशान है।
– विजयालक्ष्मी विनोद राठौड़, पार्षद वार्ड क्रमांक 23 तेजानगर

Home / Ratlam / वार्ड 23 में पानी को तरस रहे रहवासी, सड़क पर रस्सा बांधकर किया चक्काजाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो