script#Weather update news Ratlam : बादल गरजे, 11 बजे से बूंदाबांदी | Ratlam Weather update: Clouds thunder, drizzle at 11 o'clock | Patrika News
रतलाम

#Weather update news Ratlam : बादल गरजे, 11 बजे से बूंदाबांदी

रतलाम। भीषण गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया, शुक्रवार सुबह से आसमान पर छाये बादल गरजे और सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर बूंदाबांदी के रूप में बरसे, तो लोगों ने भी गर्मी के तेवर से राहत की सांस ली, लेकिन फिर भी मौसम विभाग ने रंगपंचमी पर बादल छाने की संभावना व्यक्त की है।

रतलामMar 29, 2024 / 12:15 pm

Gourishankar Jodha

patrika

ratlam Weather update news

मौसम विभाग के अनुसार तीन-चार दिन से चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है। वैसे गुरुवार को दिन का तापमान 41 डिग्री के करीब पहुंच गया, तो रात के तापमान में भी दो डिग्री तक वृद्धि दर्ज की गई है। बदलते मौसम का असर जिला अस्पताल में भी देखने को मिल रहा है। यहां जनरल वार्डो में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हर दिन 1000 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। मरीजों को जहां जगह मिल रही है, लिटाकर उपचार किया जा रहा है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर


चिकित्सकों के अनुसार मौसम में ठंडा गर्म खाने के साथ ही वायरल और खासी की अधिक मामले आ रहे है। आगामी दिनों में त्यौहार के चलते लोगों को ध्यान रखना चाहिए। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर है। इस कारण हर दिन मौसम बदल रहा है, इस माह के अंत में कुछ राहत बी मिलने के संकेत है।
पारा 41 डिग्री के करीब पहुंचा


स्थानीय मौसम प्रेक्षक के अनुसार गुरुवार को दिन का तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 40.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि रात का तापमान में 1.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की जाकर पारा 23.0 डिग्री पर पहुंच जाने से रात में भी लोगों को बेचेनी का एहसास रहा।
दिनांक अधि. न्यून.


28 मार्च 40.8 23.0
27 मार्च 40.5 20.2
26 मार्च 39.4 20.0
25 मार्च 39.2 19.6
24 मार्च 38.0 20.0

Home / Ratlam / #Weather update news Ratlam : बादल गरजे, 11 बजे से बूंदाबांदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो