रतलाम

बड़ावदा पर तीसरी आंख रखेगी नजर 20 सीसीटीवी कैमरों की रहेगी निगरानी

सुरक्षा के लिए उठाया कदम

रतलामAug 16, 2022 / 09:06 pm

Ashish Pathak

CCTV कैमरा चुरा ले जा रहा था चोर, CCTV में हो गया कैद, वीडियो वायरल

रतलाम. बड़ावदा नगर में होने वाली हर प्रकार की गतिविधि पर अब तीसरी आंख नजर रखेगी। नगर में जनसहयोग से 20 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है। इनके लगने से अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के साथ लोगों की सुरक्षा के लिए फायदेमंद रहेगा।
नगर में थाना क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए हर संवेदनशील-अति संवेदनशील ऐसे स्थान, जहां पहले आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं या फिर होने का अंदेशा रहता है,वहां सीसी कैमरे लगाए जा रहे है। पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ही नगर के कुछ प्रबुद्धजनों के साथ चर्चा कर दुकानदार और बड़े व्यवसायियों से सहयोग मांगा था। उनके सहयोग से नगर में 20 कैमरे लगाने का का शुरू हो गया है। ये कैमरे नगर के प्रमुख मार्ग पर लगवाए जा रहे हैं।
तीन लाख से अधिक की लागत से लगेंगे

दुकानदार व व्यवसायियों की मदद से कैमरे लगवाए जा रहे हैं जिनकी लागत करीबन तीन लाख से अधिक आ रही है। पहले दुकानों में कैमरे लगे हैं। ऐसे में दुकानदारों से बाहर की तरफ भी कैमरे लगवाने के लिए कहा जा रहा है।
– मनोज जादौन, थाना प्रभारी, बड़ावदा

अपराध पर अंकुश लगेगा

नगर में सीसीटीवी कैमरे के लिए जन सहयोग करने वाले जागरूक लोगों को धन्यवाद । हमें 20 कैमरे पर नहीं रुकना है। नगर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही चौराहों व मुख्य बाजारों में सीसीटीवी कैमरे जरूरी है। इसके लिए थानेदार से कहा गया है। अपराध रोकने व अपराधियों को पकडऩे के लिए यह बहुत जरूरी है।
– अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक रतलाम

Home / Ratlam / बड़ावदा पर तीसरी आंख रखेगी नजर 20 सीसीटीवी कैमरों की रहेगी निगरानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.